22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरलीगंज शाखा नहर के सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य में धांधली का आरोप , ग्रामीणों ने निर्माण कार्य को कराया बंद

प्रखंड क्षेत्र अवस्थित मुरलीगंज शाखा नहर में चल रहे पुनर्स्थापन एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य में धांधली बरतने जाने का आरोप लगा ग्रामीणों एक बार फिर कार्य को बंद करा दिया है

छातापुर.

प्रखंड क्षेत्र अवस्थित मुरलीगंज शाखा नहर में चल रहे पुनर्स्थापन एवं सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य में धांधली बरतने जाने का आरोप लगा ग्रामीणों एक बार फिर कार्य को बंद करा दिया है. ग्रामीणों ने संवेदक पर निम्न स्तर के निर्माण सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि जल संसाधन विभाग हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के लिए इस योजना पर करीब साढे तीन करोड़ की राशि खर्च कर रही है. सिंचाई प्रमंडल मुरलीगंज के कार्यपालक अभियंता को कार्य कराने की जिम्मेदारी दी गयी है.

कोरियापट्टी पूरब पंचायत के मुखिया राजेश कुमार, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रो सच्चितानंद यादव, समाजसेवी कृष्णा राज, विकास मित्र मनोज राम, ग्रामीण उमेश साह, रविंद्र यादव, श्रवण यादव, जोगी यादव, राहुल कुमार, सुबोध यादव, सुनील कुमार, बबलू कुमार, पवन यादवद्व, राजेश यादव आदि कार्य स्थल पर मौजूद थे. जिन्होंने बताया कि विभागीय मिलीभगत से घटिया ईंट, सीमेंट व बालू का धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है. कार्य को बंद कराने पर संवेदक के मुंशी एफआईआर करने की धमकी दे रहे हैं. जिसकी शिकायत मुख्य अभियंता एवं एसी से की गयी. एक सप्ताह पूर्व दोनों कार्य स्थल पर आये और निर्माण कार्य की जांच की गयी. अधिकारी द्वय ने मुरलीगंज के अभियंताओं को घटिया सामग्री को हटवाकर कार्य में सुधार लाने की सख्त हिदायत दी. ग्रामीणों को निर्माण में सुधार का भरोसा भी दिलाया था. बताया कि जब तक निर्माण कार्य की जांच कर दोषी अभियंताओं पर कार्रवाई नहीं होती है. तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा. वहीं घटिया सामग्री से बन चुके सुरक्षात्मक दीवार को तोड़कर फिर से निर्माण कराना होगा. बताया कि यदि निर्माण कार्य की जांच में उदासीनता बरती गई तो किसानों के साथ जिला मुख्यालय में जाकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

इस बाबत सहायक अभियंता उज्ज्वल सिंह ने कहा कि 40 आरडी पर बोर्ड लगाया गया था. परंतु चदरे का बोर्ड रहने के कारण हो सकता है कि चोरी हो गया हो.

कहते हैं कार्यपालक अभियंता

सिंचाई प्रमंडल मुरलीगंज के कार्यपालक अभियंता ओवेदूर रहमान ने बताया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगाा. संवेदक को गुणवत्ता के साथ ससमय कार्य पूरा करने को लेकर पत्र भेजा गया है. अगले निरीक्षण में वे गुणवत्ता जांच टीम के साथ स्थल पर जायेंगे. गड़बड़ी मिलने पर यथोचित कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें