वीरपुर.
पर्यावरण को संरक्षित करने एवं स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए नागरिकों में जागरूकता के उद्देश्य से मिशन फॉर लाइफ-2024 विषय पर 45वीं वाहिनी द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी. जानकारी देते हुए 45 वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया मिशन लाइफ कार्यक्रम प्राकृतिक व मानव संसाधनों के सावधानी पूर्वक एवं उद्देश्यपूर्ण उपयोग पर ध्यान केन्द्रित करने के विषय में बताता है. साथ ही यह कार्यक्रम अपने दैनिक जीवन में वैसे साधारण परिवर्तनों को अपनाने के लिए भी प्रोत्साहित करता है, जो जलवायु परिवर्तन में सहायक है. साइकिल रैली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण को संरक्षित करने, स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, वृक्ष लगाना, वृक्ष की कटाई बंद करना, अधिक से अधिक साइकिल सहित स्थायी साधन का उपयोग करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध, पानी की बर्बादी इत्यादि पर्यावरण संबंधी सूचकों के बारे में जागरूक करना है. साइकिल रैली वीरपुर के गोल चौक से भारत नेपाल सीमा पर स्थापित चेक पोस्ट भीमनगर तक निकाली गयी. रैली के माध्यम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया. रैली में उप कमांडेंट शैलेश कुमार सिंह, डॉ अभिषेक भारद्वाज, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सुशील कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है