सुपौल.
बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स, पटना के मीटिंग हाल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने शिरकत की. जहां बिहार के विभिन्न व्यवसायी संगठनों के लोगों ने उन्हें सुना. उन्होंने अपने बिहार वासियों को बिहार के उत्थान के लिए ख़ुद को भी आगे आने के लिए कहा. कहा कि बिहार में ज्ञान और संसाधन का अकूत भंडार है, उसे व्यवस्थित करने मात्र की आवश्यकता है. जिससे बिहार देश के अग्रणी राज्यों में जरूर होगा. भारत को विश्व के अर्थ जगत में शिखर की ओर ले जाने में उनके योगदान की सराहना करते हुए बिहार चैबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष पी के अग्रवाल ने विभिन्न सुझावों एवं आग्रह के साथ उनसे कुछ राष्ट्रीयकृत बैंकों का मुख्यालय बिहार में भी करने का आग्रह किया. अन्य राज्य के लोगों द्वारा बिहार के कई लाभकारी कार्यों में अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाता है. जिसे उन्होंने गंभीरता से सुना भी. सुपौल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पप्पू ने कहा कि विश्वपटल भारतीय अर्थव्यवस्था का जो डंका बज रहा है. उसमें वित्त मंत्री के नेतृत्व का अवर्णनीय योगदान है. सुपौल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की ओर से मिथिलांचल की पहचान का प्रतीक मिथिला पुत्री “जानकी माता” का तैल चित्र भेंट किया. जिसे पाकर व अभिभूत हो गयी और चित्र के सामने दोनों हाथ जोड़ के धन्यवाद दिया. बिहार चैंबर अध्यक्ष सुभाष पटवारी, पूर्व अध्यक्ष श्री अग्रवाल, सांसद दिलीप साकिया, चैंबर के उपाध्यक्ष आशीष शंकर, प्रदीप चौरसिया, महामंत्री पशुपति नाथ पाण्डेय एवं कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार जैन के साथ पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश जैन एवं एनके ठाकुर, अजय गुप्ता सहित चैंबर के अन्य सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है