गलगलिया. जिला खनिज पदाधिकारी प्रणव कुमार प्रभाकर ने पत्र जारी कर जिले के ठाकुरगंज ,गलगलिया, पोठिया ,दिघलबैंक, और कोढोबाड़ी थानाध्यक्षों को करीब एक दर्जन चिह्नित घाटों से हो रहे अवैध उत्खनन भंडारण एवं परिवहन में संलिप्त वाहन, वाहन मालिक और चालकों के विरुद्ध खनिज उत्खनन भंडारण एवं परिवहन नियमावली 19 यथा संशोधित 21 के नियम 56 एवम अन्य आईपीसी के सुसंगत धाराओं के अनुरूप कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.आदेश के बाद जिले में हो रहे अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है जिसको लेकर बुधवार को कुर्लिकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत एसडीपीओ मंगलेश सिंह के नेतृत्व में विभिन्न घाटों पर अभियान चलाया गया. जहां अवैध खनन कर रहे दर्जनों ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भाग गये. इस दौरान एसडीपीओ ने चार ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया. जिसे कुर्लीकोट थाना के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है