प्रतिनिधि, खगड़िया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाताधारक 31 मई तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का नवीकरण करवा सकते हैं. इसको लेकर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक ने तिथि निर्धारित कर दिया है. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बेगूसराय के क्षेत्रीय अधिकारी पीके घोष ने बताया कि बचत खाते में पर्याप्त राशि जरूर रखें. उन्होंने सभी खाताधारकों से अपील करते हुए कहा कि वैसे खाताधारक जो बीते वर्ष 2023/24 में ग्रामीण बैंक से पीएमजेजेबीवाइ व पॉलिसी बीमा कराया था उनके पॉलिसी का नवीकरण 31 मई 2024 तक निर्धारित किया गया है. क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि समय सीमा के अंदर लाभुक नहीं कराते हैं, तो उनकी पॉलिसी स्वयं समाप्त हो जायेगी. पॉलिसी की नवीकरण के लिए खाताधारकों को पीएमजेजेबीवाइ के लिए 436 रुपये तथा पीएमएसबीवाइ के लिए 20 रुपये खाते में पर्याप्त राशि रखने को कहा है. कहा कि बीमा पॉलिसी के अनुरूप बचत खाते से 31 मई तक प्रीमियम की राशि स्वंय ऑटो डेबिट हो जायेगा. नवीकरण के पश्चात बीमा पॉलिसी की बंधक वैधता 1 जून 2024 से 31 मई 2025 तक रहेगी. उन्होंने कहा कि पॉलिसी की नवीकरण के लिए खाताधारक शीघ्र ही शाखा अथवा बीसी संचालक से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है