मोतिहारी. चोरी की बाइक नेपाल में बेच कर प्रत्येक माह पांच से आठ हजार रुपये कमाने वाले एक चोर को नगर पुलिस ने बुधवार को रजिस्ट्री ऑफिस के समीप चोरी की बाइक को बेचने का मोल-तोल करते समय धर दबोचा. पकड़ा गया चोर सिकंदर सहनी है, जो पीपराकोठी थाना के मझरिया गांव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से मास्टर की एवं लॉक तोड़ने वाला सामग्री बरामद किया है. इस संबंध में पुअनि प्रवीण कुमार पासवान ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. नगर इंसपेक्टर राकेश कुमार भाष्कर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि रजिस्ट्री आफिस के समीप एक चोर लाल रंग के एक्सप्लेंडर बाक को बचेने के लिए लाया है. सचूना पर पुलिस पहुंची तो एक युवक बाइक पर बैठकर किसी का इंतजार कर रहा था. उक्त युवक पुलिस को अपनी ओर आता देख वह धबड़ा कर भागने का प्रयास, लेकिन पुलिस ने उसे दौड़कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि बाइक चोरी कर वह नेपाल में बेचता है और उससे पांच से आठ हजार रुपया प्रतिमाह आ जाता है. आगे बताया कि 2015 में पीपराकोठी थाना तथा 2019 में बाइक चोरी के एक मामले में जेल गया था. इधर नगर इंसपेक्टर ने बताया कि संबंधित चोर को जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है