एजेंसी,नयी दिल्ली/कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग की ओर से आम चुनावों में मतदान के वास्तविक आंकड़े जारी नहीं किये जाने को लेकर बुधवार को चिंता व्यक्त की और सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जिसने अब तक इस जानकारी को लेकर मांग नहीं की है. तृणमूल के राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एक मई को सूचना के अधिकार के तहत दायर अपने आवेदन की एक प्रति साझा की और कहा कि उन्हें निर्वाचन आयोग से कोई जवाब नहीं मिला. गोखले ने आयोग से पहले दो चरण में जिन 102 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग हुई थी, उनके पंजीकृत मतदाताओं की कुल संख्या, मतदान करने वालों की तादाद और मतदान प्रतिशत का विवरण प्रस्तुत करने के लिए कहा था. विपक्षी दलों ने इससे पहले आयोग के समक्ष यह मुद्दा उठाया था और मांग की थी कि वह चुनाव के विभिन्न चरण में हुए मतदान के वास्तविक आंकड़े जारी करे. साकेत गोखले ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग ये आंकड़े क्यों छिपा रहा है और इनका खुलासा करने से क्यों इनकार कर रहा है. साथ ही, भाजपा ही एकमात्र पार्टी क्यों है, जिसने अभी तक इस डाटा की मांग नहीं की है.’
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है