बोकारो. चुनाव प्रचार खत्म होने से 24 घंटे पहले बोकारो टू चंदनकियारी बाइक रैली में बुधवार को धनबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने ताकत दिखायी. रैली में अनुपमा सिंह के साथ पति विधायक अनूप सिंह भी शामिल हुए. रैली के दौरान मीडिया से बात करते हुए अनुपमा सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा क्षेत्र में आम लोगों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, जो दिख भी रहा है. अनुपमा सिंह की अगुवाई में रैली बोकारो रेलवे मैदान-बालीडीह से निकल चंदनकियारी-सिलफोर में आमसभा के साथ समाप्त हुई.
चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि धनबाद की जनता के भाग्य का फैसला करेगा : अनूप सिंह
अनुपमा सिंह ने कहा कि 10 वर्षो से लोग ठगे जा रहे हैं, अब लोग परिवर्तन चाहते हैं. अनूप सिंह ने कहा कि अनुपमा सिंह एक पढ़ी-लिखी व साफ छवि की महिला प्रत्याशी हैं. जीत के बाद वह लोगों के सुख-दु:ख में हर समय साथ होंगी. कहा कि देश और समाज में सुख-समृद्धि चाहिए तो कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा को भारी मतों से धनबाद-बोकारो की जनता विजयी बनायें. यह संसदीय चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि धनबाद की जनता के भाग्य का फैसला करेगा. श्री व श्रीमती सिंह ने कहा कि उनकी जीत सुनिश्चत है.
रैली बोकारो रेलवे मैदान से निकल सिलफोर में आमसभा के साथ हुई समाप्त
बुधवार को दिन 10.30 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे मैदान से बाइक रैली निकली, जो बालीडीह, सिवनडीह, नयामोड़, सेक्टर 9, सेक्टर 8 कालीबाड़ी, सेक्टर 6, सेक्टर 5, हवाई अड्डा, गरगा पुल, धर्मशाला मोड़ से महावीर चौक, जोधडीह मोड़, मामरकुदर होते हुए चंदनकियारी तक जाकर सिलफोर में आमसभा के साथ संपन्न हुई. रैली में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें सैकड़ों दोपहिया व चारपहिया वाहन पर सवार हजारों शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है