24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव : राउरकेला और रघुनाथपाली में 35 फीसदी से अधिक वोटरों ने नहीं किया मतदान

राउरकेला व रघुनाथपाली विधानसभा में मतदान का प्रतिशत निराशाजनक रहा. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 35 फीसदी से अधिक वोटरों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना पसंद नहीं किया.

राउरकेला. सुंदरगढ़ जिला में बिरमित्रपुर, बणई व तलसरा में इस बार बंपर वोटिंग हुई है. वहां पर मतदान 70 से लेकर 80 फीसदी के बीच रहा है. लेकिन राउरकेला व रघुनाथपाली विधानसभा में मतदान का प्रतिशत निराशाजनक रहा. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में 35 फीसदी से अधिक वोटरों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होना पसंद नहीं किया. इस चुनाव में राउरकेला विधानसभा में 64.35 फीसदी मतदान हुआ. इसका मतलब है कि 35 फीसदी से ज्यादा वोटरों ने इस बार भी मतदान करना मुनासिब नहीं समझा. यही हाल रघुनाथपाली विधानसभा का रहा, जहां मतदान 63.64 फीसदी रहा. जिससे यहां पर भी 35 फीसदी से ज्यादा वोटरों में मतदान के प्रति उदासीनता दिखी. हालांकि, मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन ने व्यापक जागरूकता अभियान दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में चलाया था, लेकिन इसका वोटरों पर कोई खास असर नहीं पड़ा.

सुंदरगढ़ जिला में 73.02 फीसदी मतदान

सुंदरगढ़ जिला में इस बार आम चुनाव में 73.02 फीसदी मतदान हुआ है. जिले में कुल 15 लाख 76 हजार 105 वोटरों में से 11 लाख 50 हजार 875 वोटरों ने मतदान किया. इसमें बणई विधानसभा में सर्वाधिक 81.14, बिरमित्रपुर में 77.18, सुंदरगढ़ में 75.79, तलसरा में 74.74,राजगांगपुर में 71.75, राउरकेला में 65.35 तथा रघुनाथपाली में सबसे कम 63.64 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं पिछले चुनाव की भांति इस बार भी चुनाव में पुरुष वोटरों के मुकाबले महिला वोटर आगे रही हैं. कुल मतदाताओं में 5,81,833 महिला वोटरों (50.55 फीसदी) ने मतदान किया. वहीं 5,69,003 (49.44 फीसदी) पुरुषों ने मतदान किया है. इन सात विधानसभा में तलसरा में 1,61,732, सुंदरगढ़ में 1,79,397, बिरमित्रपुर में 1,88,237, रघुनाथपाली में 1,16, 440, राउरकेला में 1,38,451, राजगांगपुर में 1,81,407 तथा बणई में 1,85,211 वोटरों ने मतदान किया.

थर्ड जेंडर मतदाताओं में भी दिखा उत्साह

वहीं जिले के थर्ड जेंडर भी मतदान में शामिल रहे. कुल 168 थर्ड जेंडर में से 39 ने मतदान किया.

राउरकेला में सर्वाधिक 13, तलसरा में एक, सुंदरगढ़ में तीन, बिरमित्रपुर में तीन, रघुनाथपाली में दो, राजगांगपुर में सात व बणई में 10 थर्ड जेंडरों ने वोट डाला. लेकिन जिला में गत 2019 के चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान का फीसदी बढ़ा है. 2019 में जिला में 70.40 फीसदी मतदान हुआ था. जबकि इस बार यह 73.02 फीसदी रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें