17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : विद्यालय व एमडीएम बंद रहने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बसमता पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धावाटाड़ का मामला

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बसमता पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धावाटाड़ में शिक्षक नहीं आने व विद्यालय में मध्याह्न भोजन नहीं बनने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण टिंकू यादव, राजेश यादव, पलटन यादव, अर्जुन यादव, शोभन यादव, मिठन कुमार, मालती देवी, रश्मि देवी, रेणु देवी, रिंकू देवी, रूबी कुमारी, कविता देवी आदि ने बताया कि विद्यालय में पूर्व से प्रतिनियुक्ति शिक्षक कैलाश कुमार मधु कभी स्कूल नहीं आते हैं. ना ही एमडीएम चलते हैं. हाल ही में नयी शिक्षक बहाली में आये एक शिक्षक शिवम त्रिपाठी भी अक्सर स्कूल से गायब रहते हैं. इस कारण विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ में मध्याह्न भोजन भी बंद है. लगभग 2 वर्ष पूर्व विद्यालय के एक शिक्षक पंकज कुमार सिंह का विद्यालय से वापस जाने के क्रम में अपराधियों ने अपहरण कर लिया था. लगभग एक वर्ष तक विद्यालय का पठन-पाठन बंद हो गया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने इस पर संज्ञान लेते हुए विद्यालय में पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन आरंभ करने के लिए एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति किया था. ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिनियुक्ति शिक्षक पहले आते थे, लेकिन अब कुछ दिनों से वह भी नहीं आते हैं. इस संबंध में मध्याह्न भोजन प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि विद्यालय में सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध करा दी गयी है. प्रत्येक माह चावल भी विद्यालय को भेजा जाता है. मध्याह्न भोजन बंद होने की शिकायत की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें