20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

86 प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति के साथ जीपी कटिहार राज्य भर में अव्वल

डिपार्मेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन ने 14 दिनों का जारी किया रिपोर्ट

कटिहार. भेरिया रहिका स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार छात्रों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के मामले में 86 प्रतिशत दर्ज के साथ राज्य के सभी 46 पॉलिटेक्निक कॉलेज में अव्वल स्थान प्राप्त किया है. 21 मई को डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन द्वारा एक मई 18 मई तक के कार्यवधि दिवस की बायोमेट्रिक उपस्थिति रिपोर्ट जारी करने के बाद यह मामला सामने आया है. जारी रिपोर्ट में कई पॉलिटेक्निक कॉलेजों को पछाड़ कर जीपी कटिहार ने यह स्थान प्राप्त किया है. राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज कटिहार के प्राचार्य ई रवि कुमार ने बताया कि 2024 जनवरी में कॉलेज के प्रशासनिक भवन में छात्रों व शिक्षकों की बायोमेट्रिक से उपस्थिति को लेकर आधुनिक मशीन लगाया गया था. छात्रों को विभाग द्वारा लगाये गये बायोमेट्रिक उपस्थिति के अलावा आरएफआईडी कार्ड पंच करना अनिवार्य है. इससे अभिभावकों को उनके बच्चों की उपस्थिति की सूचना प्राप्त हो जाती है. जिसका असर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पर दिखाई दे रहा है. कॉलेज के स्टूडेंट बॉयाेमेट्रिक उपस्थिति पदाधिकारी प्रो हिमांशु कुमार ने बताया कि हमेशा बच्चों को बार बार अपने उपस्थिति को दिखाया जाता है. उन्हें उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाता है. यह असैनिक अभियंत्रण के सुजीत कुमार, विद्युत अभियंत्रण के पंकज कुमार मंडल, वैद्युति अभियंत्रण के प्रो अभिषेक मानकर, यांत्रिकी विभाग के प्रो नरेंद्र कुमार, कम्प्यूटर एंड साइंस विभाग के अभिषेक कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष के सहयोग से संभव हो पाया है. आसपास के पॉलिटेक्निक कॉलेज से काफी आगे रहा जीपी कटिहार 21 मई को डिपार्टमेंट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन द्वारा एक मई 18 मई तक के कार्यवधि दिवस की बायोमेट्रिक उपस्थिति रिपोर्ट में आसपास के पॉलिटेक्निक कॉलेज को पीछे छोड़ते हुए अव्वल स्थान दिखाया गया है. जीपी कटिहार विद्यार्थी 707, कार्यावधि दिवस 14, फेस स्कैन 86 प्रतिशत, फिंगर प्रिंट दो प्रतिशत, उपस्थिति 86 प्रतिशत्, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पटना तेरह कुल विद्याथी 1223, कार्यावधि दिवस 14 फेस स्केन 80 प्रतिशत, फिंगर प्रिंट 2 प्रतिशत, उपस्थिति 81 प्रतिशत,जीपी किशनगंज विद्यार्थी 690, कार्यावधि दिवस 14, फेस स्कैन 62 प्रतिशत, फिंगर प्रिंट 23 प्रतिशत, उपस्थिति 76 प्रतिशत, जीपी अररिया विद्यार्थी 700, कार्यावधि दिवस 14, फेस स्कैन 74 प्रतिशत, फिंगर प्रिंट 0 प्रतिशत, उपस्थति 74 प्रतिशत,जीपी पूर्णिया विद्याथी 925 , कार्यवधि दिवस 14, फेस स्कैन 35 प्रतिशत, 33 प्रतिशत फिंगर प्रिंट, 59 प्रतिशत उपस्थिति, जीपी मधेपुरा विद्यार्थी 649, कार्यावधि दिवस 14 ,फेस स्कैन 67 प्रतिशत, फिंगर प्रिंट 0 प्रतिशत, उपस्थिति 67 प्रतिशत रिपोर्ट में दिखाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें