प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना क्षेत्र के वनवर्षा स्थित मध्य विद्यालय में कथित नक्सली के नाम पर पोस्टर चिपका कर वनवर्षा गांव निवासी मनरेगा कार्यालय में कार्यरत दैनिक कर्मी अरुण राम को जान मारने की धमकी दी है. इससे आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गयी है. हालांकि, पोस्टर चिपकाए जाने की सूचना पर पहुंची खड़गपुर पुलिस ने इसे असामाजिक तत्वों की करतूत बताया और मामले की जांच में जुट गयी है. विद्यालय की दीवार पर हाथ से लिखे पोस्टर में कहा गया है कि अरुण राम मनरेगा ऑफिस जाना छोड़ दो और पुलिस की मुखबिरी करना छोड़ दो, नहीं तो जो विकास दास का हाल हुआ था वैसा ही हाल करेंगे. अगर जीना है तो मनरेगा जाना छोड़ दो. पोस्टर में जमुई, सोनो माओवादी जिसमें दिनेश कोड़ा और अरुण कोड़ा का नाम भी लिखा गया है. इधर, खड़गपुर पुलिस को जैसे ही पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना मिली वैसे ही विद्यालय पहुंच कर पोस्टर को हटाया. इधर, अरुण राम ने खड़गपुर थाना में आवेदन देकर अपने जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने बताया कि मैं मनरेगा कार्यालय में दैनिक कर्मी के रूप में कार्यरत हूं. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. इधर, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि विद्यालय की दीवार पर चिपकाया गया पोस्टर किसी असामाजिक तत्वों की करतूत लगता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है