फलका. बीते शनिवार की रात्रि फलका प्रखंड के मघेली पंचायत के श्रीकोल गांव निवासी तीस वर्षीय युवक साजन चौधरी का नीरा उतारने जाने के क्रम में रहस्यमय तरीके से लापता हो जाने के मामले को पुलिस ने तीसरे दिन मंगलवार की संध्या करीब 72 घंटे बाद उक्त युवक के शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपित महेंद्र मरंडी व प्रेमलाल मरंडी श्रीकोल आदिवासी टोला निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह- जगह छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने घटना का कारण प्रेम-प्रसंग में गला दबाकर हत्या करने की बात बताया है. उन्होंने बताया कि मृतक साजन कुमार चौधरी का श्रीकोल आदिवासी टोला में एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उक्त महिला के पुत्र को नागवार गुजर रहा था. जिस कारण महिला के पुत्र ने गांव के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और शनिवार की देर रात्रि मृतक के काम से लौटने के क्रम में रास्ते से अपहरण करके मघेली गांव के जोला रहिका बहियार में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दिया. बाद में शव को छिपाने के लिए बड़ा सा गड्ढा खोदकर दफना दिया. अनुसंधान एवं तकनीकी सहयोग के क्रम में श्रीकोल आदिवासी टोला से दो व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया. पूछताछ के क्रम में दोनों व्यक्ति ने घटना का खुलासा किया तथा घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि घटना के उद्भेदन को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-टू धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम गठित किया गया था. गठित टीम में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल, अपर थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, पुअनि विकास कुमार, पुअनि सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रपुअनि समीर कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है