अगले कुछ दिनों तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था एक कर्नल की निगरानी में एनसीसी के 35 कैडेट संभालेंगे. विदित हो कि शहर में तैनात 51 पुलिसकर्मियों के चुनाव ड्यूटी में चले जाने के बाद प्रशासन द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है. वर्तमान में भागलपुर ट्रैफिक पुलिस के पास महज 35 जवान हैं. शहर की यातायात व्यवस्था को आये दिन भी निर्बाध रखने के लिए एनसीसी की मदद ली जा रही है. एनसीसी कैडेट पुलिसकर्मियों के लौटने तक विभिन्न चौक-चौराहे पर तैनात रहेंगे. एनसीसी के अधिकारियों ने कहा कि उम्मीद है कि कैडेट अपना काम बखूबी करेंगे. ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि एनसीसी की ओर से 35 कैडेटों और एक कर्नल दिया गया है. सर्वप्रथम वे गुरुवार को सभी कैडेटों को ट्रैफिक कंट्रोल और निर्बाध यातायात से संबंधित जानकारी देंगे. फिर उनकी क्षमता को देखते हुए काम दिया जायेगा. जवानों की कमी के कारण एनसीसी के कैडेटों से सेवा ली जा रही है.
100 से अधिक टोटो चालकों ने कराया कोडिंग
तिलकामांझी स्थित टोटो स्टैंड पर कोडिंग की प्रक्रिया में गुरुवार को 100 से अधिक टोटो चालक ने कोडिंग करवाया. इसके साथ ही अब तक 6000 से अधिक टोटो चालक कोडिंग करवा चुके हैं. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि कोडिंग के लिए टोटो चालकों को एक और मौका दिया जायेगा. गुरुवार को अंतिम दिन कोडिंग किया जायेगा. इस दौरान मौके पर पहुंचने वाले सभी टोटो चालकों की कोडिंग कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि जहां जिनका घर है, पहले उनकी कोडिंग उसी क्षेत्र में कर दिये जाने की योजना है. अगर रूट खाली नहीं रहा तो उन्हें आस पास का रूट दिया जायेगा.
रिजर्व बोर्ड बेचने का तरीका : एना समझ, गेहूंवन क कंट्रोल करै बला जरी छिकै इ
विरोध और आरोप प्रत्यारोप के बीच रिजर्व बोर्ड बेचने का तरीका बदस्तूर जारी है. टोटो चालक रिजर्व बोर्ड 300 रुपये में खरीद भी रहे हैं. बुधवार को टोटो यूनियन के पदाधिकारी एक टोटो चालक को रिजर्व बोर्ड के फायदों के बारे में कुछ इस अंदाज में बता रहे थे. टोटो चलाबै छैं, रस्ता में गेहूंवन आबी जाय त की करभैं, वै गेहूंवन से बचै के लेली रिजर्व बोर्ड एक गो जरी छिकै, ई आगू में लागलो रहतौ कोय कुछ नय करतौ…
रिजर्व बोर्ड को लेकर डीएसपी ने कहा
ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि रिजर्व बोर्ड की कोई जरूरत नहीं है. रिवर्ज बोर्ड लगा कर अगर कोई भी टोटो चालक सामान्य परिस्थिति में परिचालन करता देखा गया, तो आदेश अवहेलना की कार्रवाई के तरह जुर्माना किया जायेगा. जो भी टोटो चालक रिजर्व बोर्ड ले रहे हैं, यह उनका फैसला है. प्रशासन इस तरह के रिजर्व बोर्ड को औचित्यहीन मानता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है