21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी में इवीएम कमीशनिंग का काम शुरू

लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतदान में प्रयुक्त होने वाली इवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य शुरू हुूआ.

मसौढ़ी. लोकसभा चुनाव- 2024 को निष्पक्ष, पारदर्शिता और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर मतदान में प्रयुक्त होने वाली इवीएम और वीवीपैट मशीनों की कमिशनिंग का कार्य बुधवार से मसौढ़ी नगर स्थित श्रीमती गिरजा कुंवर उच्च विद्यालय में स्थापित डिस्पैच सेन्टर पर शुरू हुआ. सहायक निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि विशेषज्ञ ट्रेनर द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है. एसडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षक शारदा देवी की मौजूदगी में कमिशनिंग का कार्य शुरू कराया गया है. उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद प्रेक्षक ने इवीएम मशीनों में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के आवंटित चुनाव चिह्न को सेट अपलोड, सील की प्रक्रिया को बारीकी से देखा. उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कमीशनिंग का कार्य सम्पादित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया. वही इस दौरान एसडीओ ने बताया कि प्रेक्षक ने सीसीटीवी से निगरानी का भी जायजा लिया. 24×7 सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश उनके द्वारा दिया गया है, जिसका पालन किया जा रहा है.

25 टेबल पर सो कर्मी लगे है कमिशनिंग कार्य में : एसडीओ अमीत कुमार पटेल ने बताया कि इवीएम कमीशनिंग कार्य के लिए 25 टेबल लगाये गये हैं. यहां प्रत्येक टेबल पर चार मतदान कर्मी कार्य में लगे हैं. उन्होंने बताया कि इस कार्य में 100 कर्मियों को लगाया गया है और प्रत्येक टेबल पर 16 मतदान केन्द्रों के इवीएम की कमीशनिंग की जा रही है, जो तीन दिनों तक चलेगी. इस दौरान एसडीपीओ नभ वैभव-1व एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता कोमल किरण, मसौढ़ी, धनरूआ बीडीओ अमरेश कुमार सिंह एवं सीमा कुमारी, अंचलाधिकारी श्वेता कुमारी और प्रभात रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी धर्मवीर कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव प्रसाद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें