मसौढ़ी. कादिरगंज थाने के दौलतपुर गांव में एक बेटे ने संपत्ति के विवाद में मां को जलाकर मार डाला. घटना मंगलवार की रात की है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया है. बताया जाता है कि स्व सियामन प्रसाद की पत्नी 70 वर्षीय कौशल्या देवी के दो पुत्र हैं. दोनों के बीच संपत्ति का बंटवारा हो चुका है. बंटवारे के बाद कौशल्या देवी अलग झोपड़ीनुमा घर में रहती थी. उसे जीवन यापन के लिए जमीन का कुछ हिस्सा दिया गया था, जिस पर वह खेती कर भरण पोषण करती थी. उसके छोटे पुत्र विनोद प्रसाद का आरोप है कि उसके बड़ा भाई विनय प्रसाद संपत्ति को लेकर अक्सर मां के साथ मारपीट करता था. उसने यह भी आरोप लगाया है कि मंगलवार की रात उसकी मां जिस झोपड़ीनुमा घर में सो रही थी तो उसमें उसके बड़े भाई ने आग लगा दी जिसमें वह झुलस गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि अगलगी में झुलसने के बाद कौशल्या देवी जल गयी थी, जिसे बाद में इलाज के लिए मसौढ़ी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था जहां बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कादिरगंज थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि अगलगी में झुलसने के बाद जख्मी हालत में कौशल्या देवी का फर्द बयान लिया गया था, जिसमें उसने बताया था कि उसके कमरे में दिया जलने से आग लग गयी थी और उसी में वह झुलस गयी. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि संपत्ति बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर मारपीट हुआ करती थी. इस संबंध में मृतका के छोटे पुत्र विनोद प्रसाद के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है जिसमें उसने बड़े भाई विनय प्रसाद पर मां को जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है