बोकारो. बोकारो जिला अंतर्गत धनबाद संसदीय क्षेत्र व गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. चुनाव कार्य को संपन्न करने में मतदान कर्मी-अधिकारी तनमन से लगे हुए हैं. ऐसे मतदान कर्मी-पदाधिकारी को वोटिंग के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा दी गयी है. बोकारो जिला में बैलेट से 11737 लोगों ने मतदान किया है. पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए पांच सुविधा केंद्र बनाये गये हैं. प्रशिक्षण केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-2/सी, प्रशिक्षण केंद्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-02/डी, कैंप 2 स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय, पुलिस केंद्र, सेक्टर-12 व बीएमपी बोकारो में सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है. सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं (शेड/शीतल पेय/पंखा/रोशनी आदि) की व्यवस्था की गयी. पोस्टल बैलेट से अंतिम दिन पांच केंद्रों पर 1071 मतदाता ने पोस्टल बैलेट से वोट किया. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए 383 मतदाता, धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए 657, रांची संसदीय क्षेत्र के लिए 27, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लिए 04 मतदाताओं ने मतदान किया. पुलिस केंद्र व बीएमपी सुविधा केंद्र में मतदान सुरक्षा बल के आवागमन के हिसाब से आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है