15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स : 30 पदों के लिए मतदान दो को, 24 तक नाम वापसी

राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) का चुनाव आगामी दो जून को होने जा रहा है. दो जून को मतदान के बाद उसी शाम मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.

राउरकेला. राउरकेला चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (आरसीसीआइ) का चुनाव आगामी दो जून को होने जा रहा है. दो जून को मतदान के बाद उसी शाम मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए चुनाव कमेटी का गठन किया गया. है. वर्ष 2024-25 की नयी कार्यकारिणी के लिए होने जा रहे इस चुनाव में कुल 30 पदों के लिए चुनाव होगा. नामांकन पत्रों की जांच हो चुकी है. वहीं 24 मई को 11 से 2 बजे के बीच नाम वापस लेने की प्रक्रिया होगी. उसी शाम उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी.

26 मई को वार्षिक सभा

चेंबर भवन में 26 मई को वार्षिक सभा का आयोजन होगा. जिसमें मौजूदा कार्यकारिणी अपने कार्यकाल की उपलब्धियों और गतिविधियों की जानकारी साझा करने के साथ ही एक खुली चर्चा में हिस्सा लेगी. जिसमें चेंबर के सदस्य व पदाधिकारी अपने-अपने विचार साझा करेंगे.

चेंबर भवन में होगा

मतदान

दो जून को चेंबर भवन में मतदान होगा. जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच वोटिंग होगी. चेंबर के सदस्य मतदान में हिस्सा लेंगे. जिसके बाद मतों की गणना होगी और शाम तक परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. नयी कार्यकारिणी समिति के 30 सदस्यों के लिए का चुनाव होना है. जिसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष, एक महासचिव, एक वित्त सचिव व एक एडमिन एवं जनसंपर्क अधिकारी के सहित अन्य पद शामिल हैं. अन्य पदों में रेलवे को ऑर्डिनेशन सचिव, सेल को ऑर्डिनेशन सचिव, बैंकिंग टैक्सेशन एंड ला सचिव, सिविक अमेनिटीज सचिव, आयरन एंड स्टील मैन्यूफैक्चरिंग सचिव, सीमेंट रेफैक्टरी मिनरल्स एंड माइनिंग इंडस्ट्रीज सचिव, फाउंड्री फेब्रिकेशन एंड इंजीनियरिंग सचिव, केमिकल रेसिन एंड एलाइड इंडस्ट्रीज सचिव, जनरल इंडस्ट्रीज सचिव, आयरन स्टील एंड कोल ग्रुप सचिव,ट्रेड कॉमर्स एंड ग्रॉसरी ग्रुप सचिव, एजेंसी एंड डिस्ट्रीब्यूशन ग्रुप सचिव, टेक्सटाइल्स ग्रुप सचिव, इलेक्ट्रिकल एंड हार्डवेयर ग्रुप सचिव, ट्रांसपोर्ट ग्रुप सचिव, ऑटोमोबाइल्स साइकल्स स्टेशनरी ग्रुप सचिव, आइटी एंड एलाइड ग्रुप सचिव, राजगांगपुर चैप्टर ग्रुप के सचिव और तीन कार्यकारिणी समिति के सदस्य का चुनाव होना है.

राधेश्याम अग्रवाल हैं 11 सदस्यीय चुनाव समिति के चेयरमैन

चुनाव के सुचारु संचालन के लिए गठित समिति में राधेश्याम अग्रवाल चेयरमैन तथा गौरीशंकर अग्रवाल को-चेयरमैन बनाये गये हैं. समिति में 11 अन्य सदस्य हैं, जिनमें गोपाल बगड़िया, पदमचरण नायक, संतोष कुमार पारीक, बृजमोहन अग्रवाल, आदित्य महापात्र, रामोतार अग्रवाल, साजन कुमार अग्रवाल, विनोद शर्मा, महेश जे वजीर, अनुपम दोषी और केके पोद्दार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें