20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों को ग्रेड-4 से ग्रेड-7 में प्रोन्नति दी जाए : शिक्षक मोर्चा

झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने शिक्षकों को ग्रेड-4 से ग्रेड-7 में प्रोन्नति की मांग को लेकर निदेशक प्राथमिक शिक्षा के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.

प्रतिनिधि, चक्रधरपुर झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के संयोजक विजय बहादुर सिंह व अमीन अहमद के नेतृत्व में मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग व निदेशक प्राथमिक शिक्षा के कार्यालय में मेमोरेंडम दिया. इस दौरान शिक्षकों के ग्रेड-4 से ग्रेड-7 तक में प्रोन्नति देने पर सामने आ रही समस्या के समाधान की मांग की. वहीं, अवर सचिव, प्राथमिक शिक्षा, झारखंड के समक्ष इससे संबंधित समस्याओं को रखा गया. उनसे आग्रह किया गया कि 93 नियमावली के तहत जिन शिक्षकों की सूची जारी हुई है, उनको ग्रेड-4 से ग्रेड-7 तक की प्रोन्नति दी जाए. उन्हें ध्यान आकर्षित कराया गया कि रांची के मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के 294, पश्चिमी सिंहभूम जिगे के 160 पद रिक्त हैं. राज्य के अन्य जिलों में भी प्रधानाध्यापक नहीं हैं. जिस कारण निकासी एवं व्ययन का कार्य भी बीइइओ को सौंप दिया गया है. इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल से मिलकर भी समस्याों को ध्यानाकृष्ट किया गया. संयुक्त सचिव ने उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए दूरभाष पर जिला शिक्षा अधीक्षक से वार्ता करके समस्याओं के समाधान पर दिशा निर्देश जारी किये. उनका स्पष्ट निर्देश था कि जितनी रिक्ति है, उसके अनुसार शिक्षकों को ग्रेड-4 से ग्रेड-7 दिया जाए. मौके पर अजय कुमार, पंकज कुमार, अरुण कुमार, राकेश श्रीवास्तव, पंकज दुबे, मो फखरुद्दीन, मकसूद जफर हादी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें