धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड में नकली शराब बनाने का मामला फिर आया है. आबकारी विभाग और थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोकपाड़ा की सरकारी शराब दुकान के पास कमरे में छापामारी कर नकली शराब की बोतल और अन्य सामग्री जब्त किया गया. मंगलवार की रात शराब को लेकर सरकारी दुकान के पास कुछ युवकों में मारपीट हुई थी. लोगों ने नकली शराब बनाने की शिकायत पुलिस से की थी. इसी आधार पर बुधवार को आबकारी विभाग के साथ थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा के नेतृत्व में छापामारी की गयी. नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त की गयी. थाना प्रभारी ने बताया कि शराब की बोतलें और अन्य सामान जब्त की गयी है. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस कांड के सरगना की तलाश में छापामारी चल रही है. इसके पूर्व भी एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में धालभूमगढ़ के सरकारी शराब दुकान के पीछे नकली शराब बनाने के गोरख धंधे को प्रशासन ने पकड़ा था. वहां से भारी मात्रा में शराब की बोतलें, खाली बोतल, रैपर, झारखंड सरकार के लोगो बरामद हुए थे. इस कांड में सरकारी शराब दुकान के कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आयी थी. इस आधार पर तीन लोगों को जेल भेजा गया. मुख्य सरगना अजीत सिंह फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है