17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्का के माल लदान में पूर्व मध्य रेल का नया कीर्तिमान

मक्का के लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 20 मई तक (अर्थात् 01 अप्रैल, 2024 से 20 मई, 2024 तक) कुल 172 रैक मक्का का लदान किया गया

समस्तीपुर : मक्का के लदान के क्षेत्र में पूर्व मध्य रेल द्वारा एक नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है. चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 20 मई तक (अर्थात् 01 अप्रैल, 2024 से 20 मई, 2024 तक) कुल 172 रैक मक्का का लदान किया गया जिससे 62.25 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ. जबकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के पूरे वर्ष में पूर्व मध्य रेल द्वारा कुल 311 रैक मक्के का लदान किया गया था तथा इससे 146 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. विदित हो कि मक्का का लदान पूर्व मध्य रेल के सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडलों से मुख्यतः उत्तरी भारत के अम्बाला, रूद्रपुर आदि स्टेशनों तथा दक्षिण भारत के ईरोड एवं तिरूपुर आदि स्टेशनों के लिए किया जाता है. चालू वित्तीय वर्ष में 20 मई तक सोनपुर मंडल द्वारा 100 रैक का लदान किया गया है जिससे 35 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे वर्ष में 189 रैक के लदान से 85 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था. सीपीआरओ सरस्वतीचंद्र ने बताया कि इसी प्रकार चालू वित्तीय वर्ष में 20 मई तक समस्तीपुर मंडल द्वारा 72 रैक का लदान किया गया है जिससे 27.25 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है जबकि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान पूरे वर्ष में मक्के के 122 रैक के लदान से 61 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें