13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी के वियोग में पिता ने की आत्महत्या, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगा किया सड़क जाम

थाना क्षेत्र का सुरौली में पुत्री के वियोग में एक पिता ने आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शव के साथ सड़क जाम कर दिया.

विभूतिपुर. थाना क्षेत्र का सुरौली में पुत्री के वियोग में एक पिता ने आत्महत्या कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए शव के साथ सड़क जाम कर दिया. मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सुरौली पंचायत स्थित डुमरिया निवासी के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि विगत 14 मई की सुबह में नाबालिग पुत्री का अपहरण हो गया था. इस संबंध में डुमरिया राघोपुर के कई लोगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. लेकिन, घटना के लगभग आठ दिन बीत जाने के बाद किसी भी तरह की कोई कार्रवाई लड़की के पिता की नजर में हुई, नहीं दिखी. इस बीच जब लड़की को प्राथमिकी की सूचना मिली. लड़की द्वारा अपने प्रेमी व उनके परिवार वालों व उनके सगे संबंधियों के खिलाफ किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं करने से जुड़ी वीडियो वायरल होने की चर्चा चल रही थी. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. कहा जाता है कि जब इसकी जानकारी लड़की के पिता को मिली, तो वे सदमे में आकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. परिजनों ने तत्काल उसे उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से स्थिति बिगड़ते देख परिजनों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इससे आक्रोशित लोगों ने पीएचसी से लेकर शाहपुर चौक पहुंच गया. जहां हरिचक, खोकसाहा बाजार मुख्य पथ को जमकर हंगामा करते हुए न्याय की मांग कर रहे थे. वहीं, थाना अध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि परिजनों के द्वारा 15 मई को आवेदन दिया गया था. 16 मई को पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई में जुट गई थी. वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर लड़की तक पहुंचने का रास्ता मिल चुका था. लोकसभा चुनाव और वरीय पदाधिकारी के आदेश के बीच मामला अटका हुआ था. जिसके वजह से लड़की बरामद नहीं हो पायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें