बांकुड़ा. बांकुड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुभाष सरकार के समर्थन में बांकुड़ा शहर में गृहमंत्री अमित शाह का रोड शो हुआ. रोड शो में जन सैलाब देखा गया. जयश्री राम के नारे से इलाका गूंज उठा. कड़ी सुरक्षा के बीच रोड शो किया गया. जिसकी शुरुआत शहर के लालबाजार मोड़ से होकर इंदारागोडा मोड़ से हुई. रानीगंज मोड़ होते हुए रोड शो के चौक बाजार पहुंचते ही खराब मौसम के कारण रोड शो की बीच में ही समाप्त कर दिया गया. रोड शो के तहत एक ओर अमित शाह ने शहरवासियों की तरफ गुलाब की पंखुड़ियां फेंकीं वहीं दूसरी तरफ से भी लोगों ने फूल बरसाये. छतों व बालकनी से महिलाओं ने फूल बरसाने के साथ साथ दीपक दिखाकर उनका अभिनंदन किया.
रोड शो के दौरान लोगों में भारी उल्लास देखा गया. छउ नृत्य से लेकर महिला ढाकी व महिला बैंड का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बना रहा. भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अपने पास में खड़े प्रत्याशी सुभाष सरकार को लेकर हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन भी श्री शाह करते रहे. छठे चुनाव प्रचार में एक दिन ही बचा है, लिहाजा इस रोड शो को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.स्वामी प्रणवानंद न रहते तो बंगाल बन जाता बांग्लादेश : अमित शाह
पुरुलिया. राज्य में संत समाज से संबंधित विवाद जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत रविवार को कहा था कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए सन्यासियों पर निशाना साधा है. बुधवार को पुरुलिया में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिर्मय महतो के चुनावी प्रचार में अमित शाह ने कहा कि भारत सेवाश्रम संघ, स्वामी प्रणवानंद न रहते तो बंगाल बांग्लादेश बन जाता. अमित शाह ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए साधू सन्यासियों पर हमला बंद करना होगा. इस तरह से चुनाव नहीं जीता जा सकता. श्री शाह ने कहा कि बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है. श्री शाह का कहना है कि भाजपा कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं चाहती.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है