24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश से महानगर के कई इलाकों में जलजमाव, यातायात प्रभावित

महानगर में बुधवार दोपहर तूफान के साथ भारी बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के कारण महानगर की 11 सड़कों पर जल जमाव हो गया. कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रही. इस दिन कोलकाता के आसपास के जिलों में भी बारिश हुई.

कोलकाता.

महानगर में बुधवार दोपहर तूफान के साथ भारी बारिश हुई. मूसलाधार बारिश के कारण महानगर की 11 सड़कों पर जल जमाव हो गया. कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रही. इस दिन कोलकाता के आसपास के जिलों में भी बारिश हुई. बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे से कोलकाता के विभिन्न हिस्सों में बारिश शुरू हुई थी. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल रही थी. उधर, भारी बारिश के कारण महानगर के चितरंजन एवेन्यू, महात्मा गांधी रोड, स्ट्रैंड रोड, नेताजी सुभाष स्ट्रीट (क्लाइव स्ट्रीट), ब्रेबर्न रोड, एजेसी बोस रोड, लालबाजार स्ट्रीट, पार्क स्ट्रीट, थिएटर रोड, बिधान सरणी व अम्हर्स्ट स्ट्रीट में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया. उधर, गर्मी की छुट्टियों के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं, इसलिए छात्र-छात्राओं को ज्यादा परेशानी नहीं हुई. पर तेज बारिश के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गयी. पैदल चलने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.

उधर, मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बुधवार को निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जो शुक्रवार को और मजबूत होगा. इस कारण आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश के होने की संभावना है.

वहीं, कई इलाकों में पानी जमा होने से निगम के कामकाज फिर सवालों के घेरे में हैं. लोग जल निकासी व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं. वहीं, चक्रवात को ध्यान में रखते हुए कोलकाता नगर निगम के ड्रेनेज विभाग को अलर्ट कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें