17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्रवात से निपटने के लिए सीइओ ने की समीक्षा बैठक

चक्रवात ‘रेमल’ के प्रभाव से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसका असर तटीय इलाकों पर पड़ सकता है. वहीं, 25 मई यानी शनिवार को राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव है. ऐसे में बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ आरिज आफताब ने मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन के सचिव के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की.

कोलकाता.

चक्रवात ‘रेमल’ के प्रभाव से कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसका असर तटीय इलाकों पर पड़ सकता है. वहीं, 25 मई यानी शनिवार को राज्य की आठ लोकसभा सीटों पर चुनाव है. ऐसे में बुधवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) डॉ आरिज आफताब ने मौसम विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन के सचिव के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में पूर्व एवं पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया और बांकुड़ा के डीएम व एसपी वर्चुअली जुड़े थे.

सूत्रों से से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीइओ ने जिला अधिकारियों को सभी मतदान केंद्रों के लिए तिरपाल व एलईडी लाइट के बंदोबस्त करने और सतर्क रहने का भी निर्देश दिया है. बैठक के संबंध में सीइओ कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग से उन्हें पता चला है कि चुनाव वाले दिन यानी 25 मई को चक्रवात के प्रभाव से शाम से भारी बारिश हो सकती है.

रविवार सुबह तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रह सकता है. अधिकारी ने बताया कि रेमल का असर राज्य के तटीय इलाकों पर पड़ेगा या नहीं, गुरुवार को मौसम विभाग के वैज्ञानिक जान सकेंगे. लेकिन इससे पहले ही आयोग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य के बिजली विभाग के संपर्क में भी ही हम हैं. ताकि, पावर कट होने से जल्द मतदान केंद्रों में बिजली बहाल की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें