ग्रामीणों ने पीडीएस डीलर पर लगाया चावल की कालाबाजारी का आरोप
मुगमा.
एग्यारकुंड प्रखंड की वृंदावनपुर पंचायत अंतर्गत मुगमा बाइपास स्थित पीडीएस दुकान संचालक द्वारा पीडीएस का चावल टेंपो से लेकर जाते वार्ड सदस्य ने बुधवार को पकड़ कर निरसा पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस संबंध में वार्ड सदस्य दिलीप कुमार वर्णवाल ने निरसा थाना में शिकायत की है. बताया जाता है कि मुगमा बाइपास के समीप एक पीडीएस दुकान में पीडीएस का चावल टेंपो में लोड किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर वार्ड सदस्य दिलीप वर्णवाल ने चावल ले जाते मुगमा ओवरब्रिज के पास टेंपो को पकड़ा. चालक से पूछताछ करने पर वह धक्का देकर भागने लगा. उसने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद निरसा पुलिस ने पहुंच कर टेंपो को पकड़ लिया. टेंपो से 17 बोरा चावल जब्त किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.जांच के बाद होगी कार्रवाई : थाना प्रभारी
इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत सिंह ने कहा कि पीडीएस का चावल लदा टेंपो जब्त किया गया है. जांच के लिए प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को को निर्देश दिया गया है. जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में प्रभारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना का कहना है कि फिलहाल चुनाव कार्य में व्यस्त हूं. मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है