14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीबीएमकेयू में टीसीएस के प्लेसमेंट ड्राइव में 700 छात्रों ने लिया हिस्सा

लिखित परीक्षा के बाद 200 अभ्यर्थियों का चयन

धनबाद.

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया. इस प्लेसमेंट ड्राइव में धनबाद और बोकारो जिला के कई कालेजों के 700 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. लिखित परीक्षा में 200 विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए चयन किया गया. शाम में साक्षात्कार की प्रक्रिया आरंभ की गयी. देर शाम तक केवल आठ छात्र-छात्राओं का ही साक्षात्कार लिया जा सका. पहले चरण में लिखित परीक्षा ली गई और बाद में चयनित विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया.

चयनित अभ्यर्थियों को कोलकाता में कंपनी देगी जॉब ऑफर :

कैंपस प्लेसमेंट के लिए आये टीसीएस के बिहार-झारखंड प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि पहली बार धनबाद में कंपनी ने कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया है. इसमें केवल वर्ष 2022 और 2023 में ग्रेजुएशन करने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है. उम्मीद से अधिक छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को फिलहाल कोलकाता में जॉब ऑफर किया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आवश्यकता अनुसार टीसीएस की अन्य शाखाओं में भी प्लसेमेंट किया जायेगा. इस दौरान उनके साथ टीसीएस पटना की रीजनल हेड श्रीतमा भी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें