सिद्धार्थ नगर/संत कबीर नगर: गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को (Lok Sabha Election 2024) सिद्धार्थ नगर और संत कबीर नगर में थे. डुमरियागज से सांसद जगदंबिका पाल के पक्ष में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 542 सांसद में से सबसे जागरूक सांसद जगदंबिका पाल हैं. उनको वोट देकर जिताने का मतलब मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है. उन्होंने कहा कि पांच चरण समाप्त हो गए. आपकी छठवें में बारी है. पांच चरण में मोदी जी 310 पार कर गए हैं. इंडी एलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है. डुमरियागंज वालों को सबसे पहले बता रहा हूं कि कांग्रेस इस बार 40 भी पार नहीं कर रही है और अखिलेश यादव को 4 सीट भी नसीब नहीं होने वाली है.
घमंडिया गठबंधन में कौन बनेगा प्रधानमंत्री
अमित शाह ने कहा कि Lok Sabha Election 2024 विपक्ष घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है. राहुल बाबा को पूछना चाहता हूं कोई संभावना नहीं है, दूर-दूर तक नहीं है. मोदी जी ही प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. मगर देश की जनता जानना चाहती है, आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने जनता से पूछा कि क्या आपको कोई दिखाई पड़ता है? इसके बाद उन्होंने शरद पवार, लालू यादव, उद्धव ठाकुर, स्टालिन, राहुल बाबा का नाम गिनाते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री बन सकते हैं. एक पत्रकार ने पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा, उनके एक नेता ने कहा कि पांच साल बारी-बारी बनेंगे. अमित शाह ने कहा कि क्या देश ऐसे चल सकता है. ये परचून की दुकान नहीं है, 130 करोड़ का महान देश है.
संत कबीर नगर से प्रवीण निषाद को जिताने की अपील
संत कबीर नगर में अमित शाह ने प्रत्याशी प्रवीण निषाद के पक्ष में जनसभा में कहा कि यहां पीतल के बर्तन पहुंच अच्छे बनते हैं. एक जमाने में हमारे गुजरात तक आते थे, आज योगी जी ने इसे वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में लेकर पीतल के बर्तन के उद्योग को बढ़ावा दिया है. उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के परिवारवाद पर निशाना साधा. कहा कि जो बेटे-बेटी, भतीजों के लिए काम करेगा, वो संत कबीर नगर वालों के लिए काम करेगा क्या? लेकिन नरेंद्र मोदी का परिवार 130 करोड़ भारतीय है. आप नरेंद्र मोदी का परिवार हो. उन्होंने पूछा कि राम मंदिर बनना चाहिए था या नहीं? कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने 70 सालों तक राम मंदिर को लटकाकर, अटकाकर और भटकाकर रखा. मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर भेजा, पांच साल में केस भी जीता, भूमिपूजन किया और प्राण प्रतिष्ठा भी की. ये चुनाव राम भक्तों और राम भक्तों पर गोली चलाने वालों के बीच है.
इंदिरा के गरीबी हटाओ नारे पर कसा तंज
पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, उसका सम्मान करो. लेकिन हम कहते हैं पीओके भारत का है और रहेगा और उसे लेकर रहेंगे. उन्होंने कश्मीर में 370 हटाने का उल्लेख किया. साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी दादी गरीबी हटाओ का नारा लेकर आई थी. लेकिन गरीब चाय वाले के बेटे नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज मुफ्त दिया. शौचालय, आवास, उज्ज्वला गैस योजना, नल से जल देने की योजना दी. अमित शाह ने कहा कि ये सिर्फ गरीबी को हटाने की बात करते हैं. लेकिन हटाने का काम किया बीजेपी सरकार ने.
पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों को देगा इंडिया गठबंधन
अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में पिछड़ा, अति पिछड़ा का आरक्षण काट करके मुसलमानों को दिया. है. वहीं पश्चिम बंगाल में पिछड़ों के आरक्षण पर हाईकोर्ट ने स्टे लगाया है. यहां भी मुसलमानों को आरक्षण दिया गया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एजेंडा है अपनी वोट बैंक के लिए पिछड़ा समाज का आरक्षण छीन लेना और मुसलमानों को दे देना. लेकिन जब तक मोदी हैं पिछड़ा समाज, दलित और आदिवासी के आरक्षण को कोई छीन नहीं सकता है.
6 जून को छुट्टी पर जाएंगे राहुल-अखिलेश
अमित शाह ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया कि ये दोनों 6 जून को छुट्टी पर जाने वाले हैं. राहुल बाबा गर्मी बढ़ते ही बैंकाक, थाइलैंड और इटली चले जाते हैं. एक ओर विदेश जाने वाले नेता हैं और दूसरी ओर 23 साल से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहकर कभी भी एक दिन की छुट्टी लिए बगैर सेना के साथ मिठाई खाने वाला नरेंद्र मोदी है. इन दोनों के बीच में आपको निर्णय करना है कि किसको वोट दिया जाए.