15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भाकपा माओवादी एरिया कमांडर ढेर

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम और खूंटी के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान में नक्सली एरिया कमांडर की मौत हो गई है.

बंदगांव : पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला थाना के नवादा एवं खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस और नक्सली के बीच भीषण मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस की कार्रवाई में नक्सली एरिया कमांडेंट बुधराम मुंडा गोली लगने से मौत हो गई है.

कैसे हुई मुठभेड़

इस घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम खूंटी जिले के सीमावर्ती क्षेत्र अरकी थाना क्षेत्र के जंगल में गुरुवार को जंगल में पुलिस और भाकपा माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. जिसमें एक नक्सली के मारे जाने की सूचना है. जबकि कई घायल होने की सूचना है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि भाकपा माओवादियों के टॉप कमांडर जुटने वाले हैं. इस महत्वपूर्ण सूचना मिलने के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने प्लान बनाया. इसलिए सीआरपीएफ के 209 कोबरा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीआरपीएफ 60 बटालियन के जवान सहित झारखंड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया. इसी दौरान खूंटी जिले के अरकी और पश्चिमी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में जंगल में पुलिस और नक्सली के बीच गुरुवार की दोपहर भीषण मुठभेड़ शुरू हो गया.

Also Read : पुलिस और नक्सलियों के बीच लाेहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र में मुठभेड़, भागने में सफल रहे नक्सली

एक की मौत, कई घायल

दोनों तरफ से गोलीबारी के बीच एक नक्सली मारा गया. जबकि कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी थमने के बाद ही बताया जा सकेगा कि पुलिस को कितनी सफलता मिली है. हालांकि पुलिस नक्सली पर भारी होने के कारण जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. पुलिस घटनास्थल पर सर्च अभियान चला रही है.

सर्च अभियान में पुलिस ने ये सामान किये बरामद

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने नवादा जंगल से सर्च के दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया है. इसके अलावा अन्य सामान बरामद किया गया है, जिसमें एक 9 एमएम पिस्टल , दो 9 एमएम पिस्टल मैगजीन , 20 9 एमएम पिस्टल गोली ,
1 पिस्टल पाउच , 134 (7.62) एसएलआर गोली, दो (7.62) SLR मैगजीन , एक एसएलआर मैगजीन पाउच, तीन वॉकी-टॉकी सेट, 2 रेडियो , 1 नक्सली वर्दी , 2 कैप और अन्य दैनिक उपयोग के सामग्री समान बरामद किया है.

Also Read : झारखंड : झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन भी पुलिस-नक्सली मुठभेड़, दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें