21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में चुनावी हिंसा मामले की जांच के लिए राबड़ी आवास पहुंची SIT, फायरिंग में एक युवक की हुई थी मौत

छपरा हिंसा मामले की जांच करने के लिए एसआइटी की टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंची है.

छपरा में चुनावी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत मामले की जांच जारी है. बुधवार को मृतक के पिता ने नगर थाने में 11 नामजद व अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं राजद और भाजपा के कई समर्थकों पर केस दर्ज किया जा चुका है. इस मामले की जांच करने के लिए अब SIT की टीम पटना स्थित राबड़ी आवास पहुंची.

छपरा में हिंसा के बाद से इंटरनेट बैन

छपरा में मतदान के दौरान हुए दो गुटों के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया और अगले दिन हिंसा की घटना घटी थी. भाजपा और राजद के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान फायरिंग भी की गयी जिसमें एक युवक की मौत हो गयी जबकि दो लोग गोली लगने से जख्मी हो गए थे. सारण में प्रशासन ने स्थिति को काबू में पाने के लिए इंटरनेट सेवा तक को बैन किया हुआ है. 25 मई की शाम तक इंटरनेट बैन किया गया है. वहीं एसआइटी इस घटना की जांच कर रही है. एसआइटी की टीम गुरुवार को राबड़ी आवास पहुंची. बता दें कि उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने रोहिणी आचार्य पर पूर्व सीएम के बॉडीगार्ड को लेकर घूमने का भी आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि इस सिलसिले में भी टीम जांच करने पहुंची होगी.

रोहिणी आचार्य व भोला यादव के खिलाफ भी केस दर्ज

छपरा हिंसा मामले में दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया था. वहीं सियासी दलें एक-दूसरे पर आरोप लगातार थोप ही रही हैं. इस बीच लालू यादव की बेटी सह सारण की महागठबंधन प्रत्याशी रोहिणी आचार्य पर भी केस दर्ज किया गया है. मतदान केंद्र पर आचार संहिता का उल्लंघन करके सराकरी कार्य में बाधा डालने और अपने समर्थकों को उकसाकर बूथ पर हंगामा कराने के मामले में दो केस दर्ज हुए हैं. राजद नेता भोला यादव के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है.

ALSO READ: Saran Internet Ban: सारण में इंटरनेट यहां मिल रहा! बैन के दौरान ऐसे जुगाड़ ढूंढ ले रहे लोग…

रोहिणी आचार्य पर हमले से जुड़ा केस भी दर्ज

वहीं राजद नेता भोला यादव के भी खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वहीं  एसपी ने बताया कि राजद की ओर से रोहिणी आचार्य पर जानलेवा हमला करने के संबंध में भी नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज की गयी है. बता दें कि रोहिणी आचार्य ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि राजद के तीन कार्यकर्ताओं को गोली मारी गयी.

दो आरोपितों को जेल भेजा गया..

बता दें कि नगर थाना क्षेत्र के भिखारी ठाकुर चौक पर मंगलवार की सुबह भाजपा एवं राजद कार्यकर्ताओं के बीच हुये हिंसक झड़प में हुई हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है. वहीं घटना में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें