IPL 2024 के प्लेऑफ मुकाबले में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम राजस्थान रॉयल्स से हार गई. यह मैच एलिमिनेटर था और हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. चेपाॅक के ग्राउंड पर आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जिस तरह का खेल दिखया था, उससे आरसीबी फैंस की उम्मीद बढ़ी थी कि वे संभवत: फाइनल खेलेंगे. राजस्थान के खिलाफ आरसीबी के मैच का अगर विश्लेषण करें, तो यह कह सकते हैं कि आरसीबी कहीं से भी मैच में उनपर हावी नहीं दिखी.
Team Name | Match Played | Match Lost |
RCB | 16 | 10 |
CSK | 26 | 09 |
DC | 11 | 09 |
MI | 20 | 07 |
SRH | 12 | 07 |
RCB अबतक तीन बार खेल चुकी है फाइनल
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन बार आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला है,लेकिन एक बार भी ट्राॅफी जीतने में वो सफल नहीं पाई है. वहीं बुधवार को राजस्थान के खिलाफ प्लेऑफ मैच हारने के बाद उनके नाम एक नया शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया है. इस रिकाॅर्ड के अनुसार आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकाॅर्ड आरसीबी के नाम दर्ज हो गया है. आरसीबी ने 16 प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 10 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और मात्र छह मैच में ही वो जीत दर्ज कर पाई. दूसरे नंबर पर सीएसके की टीम है जिसने 26 मैच खेलकर नौ मैच गंवाए हैं. तीसरे स्थान पर दिल्ली कैपिट़ल्स की टीम है जिसने 11 मैच खेले हैं और नौ मैच उनमें से हारे हैं.
Also Read : RR vs RCB, IPL 2024: आरसीबी की टीम फिर साबित हुई चोकर्स, अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हारी
शाहरुख खान ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हाथ जोड़कर मांगी माफी, फिर दर्शकों से कही ये बड़ी बात
चेन्नई प्लेऑफ मैच हारने में दूसरे नंबर पर
प्लेऑफ मुकाबला हारने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम है, जिसने 20 मैच खेलकर सात मैच हारे हैं. वहीं पांचवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम है, जिसने 12 प्लेऑफ मैच खेले हैं और सात में उन्हें हार नसीब हुई है. इन तमाम मुकाबलों के रिजल्ट यही बताते हैं कि प्लेऑफ मुकाबला हारने में आरसीबी ने नया रिकाॅर्ड बना दिया है. आरसीबी की टीम अगर राजस्थान के साथ अपना मुकाबला जीत जाती, तो संभवत: आरसीबी चौथी बार फाइनल में पहुंच सकती थी. इस हार से आरसीबी की टीम निराश है और दिनेश कार्तिक ने तो एक तरह से अपने संन्यास की भी घोषणा कर दी है.
–