Lok Sabha Election 2024 भोजपुरी फिल्म अभिनेता पवन सिंह के लिए उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी चुनाव मैदान में उतर गई है. पवन सिंह बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. पवन सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव में उन्हें चुनाव चिह्न ‘कैंची’ दिया गया है. चुनाव चिह्न मिलने के बाद से पवन सिंह ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया है. पवन सिंह से अपने सभी विवादों को भूलकर उनकी पत्नी ज्योति सिंह घर-घर जाकर आम लोगों से अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं.
मतदाताओं से वे कैंची चिह्न को वोट देने की अपील भी करते दिख रही हैं.ज्योति सिंह इससे पहले पवन सिंह के नामांकन दाखिल करने के समय साथ-साथ दिखी थी. इसके बाद रैली के दौरान ज्योति सिंह पवन सिंह के साथ मंच पर भी नजर आई थीं. मंच पर पवन सिंह के कान में ज्योति सिंह कुछ फुसफुसाया था, जो बाद में सुर्खियों में आया था.
बताते चलें कि पवन सिंह 9 मई 2024 को काराकाट लोकसभा सीट पर नामांकन किया था.इसके बाद स्क्रूटिनी के बाद बाद उनके नामांकन को स्वीकार कर लिया गया था. जवाब में पवन सिंह ने काराकाट वासियों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया था. बताते चलें कि पवन सिंह की मां ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया था.
अब उनकी पत्नी अपने पति के लिए चुनाव प्रचार कर मतदाताओं से अपने पति के लिए वोट मांग रही हैं. पवन सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार होने के नाते चुनाव आयोग ने कैंची चुनाव चिह्न दिया है. इस चिह्न के जरिए वह काराकाट के लोगों से वोट देने की अपील भी कर रही हैं. काराकाट लोक सभा के मतदाता भी ज्योति सिंह की एक झलक पाने के लिए उतावले दिखे.