Web Series: वेब सीरीज लोगों के मनोरंजन का एक जरिया बन चुकी है, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्या में कंटेंट उपलब्ध है. अब मेकर्स रोचकता को को अपना हथियार बना रहे हैं और ऐसी कहानी बना रहे हैं, जो लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ उन्हें सीख भी दें.
द फैमिली मैन
साल 2019 में रिलीज हुई इस वेब सीरीज को आईएमडीबी की 8.7 रेटिंग मिली है. इसमें मनोज बाजपेयी ने श्रीकांत तिवारी की भूमका निभाई है, जो की एक मध्यम वर्गीय परिवार से आता है साथ ही सरकारी खुफिया एजेंट भी है.
मिर्जापुर
इस थ्रिलर वेब सीरीज के अब तक दो सीजन आ चुके हैं. यह साल 2018 में रिलीज हुई थी. जल्द ही सीजन 3 भी रिलीज होने वाला है. इसमें बेहतरीन अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने अहम भूमिका निभाई है. इसकी कहानी में माफिया की दुनिया को दर्शाया गया है. इस वेब सीरीज को आईएमडीबी की 8.5 रेटिंग मिली है.
पाताल लोक
इस पॉपुलर वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.1 रेटिंग मिली है. साल 2020 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर की कहानी तरुण तेजपाल की किताब ‘द स्टोरी ऑफ माई असैसिन्स’ पर आधारित है.
मेड इन हेवन
दो वेडिंग प्लानर की कहानी वाली यह वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मेड इन हेवन में शोभिता धुलिपला और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं. इसे आईएमडीबी की 8.2 रेटिंग मिली है.
Also Read- Maidaan OTT: अजय देवगन की मैदान इस जबरदस्त ट्विस्ट के साथ ओटीटी पर हुई रिलीज, वीकेंड बनेगा मजेदार
फर्जी
साल 2023 में रिलीज हुई इस थ्रिलर वेब सीरीज को आईएमडीबी पर 8.4 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी नकली नोटों की तस्करी के ऊपर है. शाहिद कपूर और विजय सेतुपति मेन लीड में नजर आ रहे हैं.
हॉस्टल डेज
यह एक कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज है, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. अब तक इसके चार सीजन आ चुके हैं. इसे आईएमडीबी की 8.5 रेटिंग मिली है. इस सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज के दिनों में भविष्य की चिंता के साथ-साथ ब्रेकअप और अकेलेपन जैसी समस्यों से जूझना पड़ता है.
पंचायत
पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत की कहानी इंजीनियर ग्रेजुएट अभिषेक के सफर की है, जब उसकी नौकरी सचिव के तौर पर फुलेरा गांव में लगती है. इसका तीसरा सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसे आईएमडीबी की 8.9 रेटिंग मिली है.
फोर मोर शॉट्स प्लीज
नारीवाद के विषय पर बनी यह वेब सीरीज चार लड़कियों की कहानी है. इसमें मस्ती, दोस्ती, और उनके जीवन की चुनौतियां को दिखाया गया है. सभी अपनी जिंदगी को खुलकर जीना चाहती हैं और समाज के बनाए नियमों का विरोध करती है. इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं. इसे आईएमडीबी की 5.8 रेटिंग मिली है.
ब्रीद- इन टू द शैडोज
यह एक्टर अभिषेक बच्चन की बेहतरीन वेब सीरीज है. यह एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है. जो साल 2020 में रिलीज हुई थी. अब तक इसके दो सीजन आ चुके हैं. इसे आईएमडीबी की 7.6 रेटिंग मिली है. इसकी कहानी किडनैपिंग पर आधारित है.