14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मगध कोल परियोजना के कोल स्टॉक में लगी आग

कोयला धू-धू कर जल रहा है.

: कोयला स्टॉक 37,41, 42, 44 में कई दिनों से लगी है आग

टंडवा. मगध कोल परियोजना के कोल स्टॉक में भयंकर आग लग गयी है, जिससे कोयला धू-धू कर जल रहा है. कोयला जलने से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की आशंका है. मगध कोल परियोजना के कोयला स्टॉक 37,41, 42, 44 में कई दिनों से आग लगी है. आग से कोल स्टॉक में रखा लगभग दो मिलियन टन कोयला जल रहा है. माना जा रहा है कि आग पर काबू नहीं पाया गया, तो लगभग दो अरब का कोयला जल कर स्वाहा हो जायेगा. बताया जा रहा है कि पूर्व में डिस्पैच से ज्यादा उत्पादन कर लिया गया था, जिससे स्टॉक बढ़ गया. वर्तमान में प्रतिदिन 65 हजार टन डिस्पैच व 60 हजार टन उत्पादन हो रहा है. लगभग दो मिलियन टन कोयला का स्टॉक है, जबकि उत्पादन प्रतिदिन हो ही रहा है. ऐसे में उत्पादन जिस हिसाब से हो रहा है, स्टॉक समाप्त होने की उम्मीद कम दिखाई दे रही है. वर्तमान में उत्पादन के हिसाब से मात्र पांच हजार टन ज्यादा डिस्पैच हो रहा है, जिससे 20 लाख टन कोयला के स्टॉक के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है. हालांकि सीसीएल द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आग और ज्यादा बढ़ रही है.

सीसीएल सीएमडी ने मगध कोल परियोजना का लिया जायजा

टंडवा. सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मगध कोल परियोजना पहुंचे, जहां जीएम नृपेंद्रनाथ ने उनका स्वागत किया. मगध कोल परियोजना पहुंचने पर सबसे पहले काॅन्फ्रेंस रूम में उन्होंने मां काली की पूजा अर्चना के बाद परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान व्यू प्वाइंट से कोल परियोजना का जायजा लिया. साथ ही उत्पादन व डिस्पैच से जुड़ी जानकारी जीएम से ली. साथ ही खनन में होने वाली परेशानियों से भी अवगत हुए. उन्होंने शून्य दुर्घटना का ख्याल रखते हुए उत्पादन व डिस्पैच के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. सीएमडी फुलबसिया रेलवे साइडिंग का भी निरीक्षण किया. रेलवे से कोयला ढुलाई संबंधित पहलुओं पर विस्तार से जानकारी ली. वहीं मगध से एनटीपीसी तक बन रहे कोल कॉन्वेयर का भी उन्होंने निरीक्षण किया व कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया. सीएमडी लगभग साढ़े तीन घंटे तक कोल परियोजना में रुक कर एक-एक पहलु की जानकारी ली. मौके पर नवीन कुमार, आरके सिन्हा, एन स्वामी, नलिन चांद, शंभुनाथ, मो अकरम, चंदन चटराज, अभिषेक आंनद समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें