10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्ध पूर्णिमा पर बिंदपाथर में हुई मां गंद्धेश्वरी की पूजा

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बिंदापाथर सहित कई गांवों में माता गंद्धेश्वरी की पूजा-अर्चना हुई.

फोटो – 03 गंद्धेश्वरी की पूजा करते गंधवनिक के लोग प्रतिनिधि, बिंदापाथर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बिंदापाथर, डुमरिया, बंदरडीहा, कुलडंगाल, देवली, कालीपहाड़ी आदि गांव के गंधवनिकों ने माता गंद्धेश्वरी की पूजा अर्चना की. बताया जाता है कि गंधवनिक जाति के आराध्य देवी गंद्धेश्वरी की पूजा प्रतिवर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर की जाती है. यह पूजा घर-घर में की जाती है. बताया जाता है कि चतुर्भुजा देवी गंद्धेश्वरी मां दुर्गा के ही एक रूप हैं. माता गंद्धेश्वरी मुख्यतः वैश्य वनिक जाति की देवी हैं. गंधवनिकों से ही गंद्धेश्वरी पूजा प्रचलन प्रारंभ हुआ. वैशाख पूर्णिमा पर अपने व्यापार की बढ़ोतरी की कामना को लेकर माता गंद्धेश्वरी की पूजा की जाती है. मान्यता के अनुसार प्राचीन काल में वे व्यापार के लिए दूर-दूर तक जाते थे. रास्ते में एक ओर जहां प्राकृतिक आपदा का भय था तो दूसरी ओर डकैत व वन्य जीवों की भय भी रहता. इसलिए समस्त भय, दुर्गति से रक्षा करने वाली माता दुर्गेतिनाशिनी, भयहारिणी, अभया मां दुर्गा की आराधना करने लगे. माता दुर्गेतिनाशिनी ने गंधासुर को वध किया और वैश्य वनिकों ने भयमुक्त होकर व्यापार करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें