पाकुड़ नगर. जिले में विभिन्न संघों व संगठनों ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध को नमन किया. इस अवसर पर रेलवे कॉलोनी सिद्धार्थ नगर में स्थापित भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर निवर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष सम्पा साहा के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया. साथ ही विश्व शांति को लेकर भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर सम्पा साहा ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने समाज को नयी दिशा दी. उन्होंने कहा कि भारतवर्ष देवी-देवताओं व महापुरुषों की जन्मस्थली है. धर्म के प्रति आस्था व गुरुओं के बताये मार्ग से ही भारतीय संस्कृति को सर्वोच्च स्थान मिला. इसी प्रकार भगवान बुद्ध ने भी सामाजिक बुराइयों व छुआछूत की भावना को खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया. सामाजिक कार्यकर्ता हिसाबी राय ने कहा कि बुद्ध पूर्णिमा को ही वैशाख पूर्णिमा भी कहा जाता है तथा इसी दिन बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में ईसा पूर्व 553 को हुआ था. इसी 528 ईसा पूर्व उन्होंने बोधगया में पीपल के नीचे सत्य को जाना था और इसी दिन में 1807 ईसा पूर्व 80 वर्ष की उम्र में दुनिया को कुशीनगर में अलविदा कह गए. मौके पर सुशील साहा, अर्चना पौद्दार, मुरारी मंडल, रूपेश राम, सोहन मंडल, अमित साहा, मिथलेश मंडल, श्याम पोद्दार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है