10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरबीबीएम कॉलेज में सात नये वैल्यू एडेड कोर्स की तैयारी

आरबीबीएम कॉलेज में सात नये वैल्यू एडेड कोर्स की तैयारी

सर्टिफिकेट कोर्स कर छात्राएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगी कॉलेज प्रशासन ने विश्वविद्यालय को भेजा इसका प्रस्ताव वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर आरबीबीएम कॉलेज में सात नये वैल्यू एडेड कोर्स शुरू करने की तैयारी तेज हो गयी है. इन काेर्स के संचालन के लिए काॅलेज की ओर से विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है. इसे न्यू टीचिंग प्रोग्राम एंड एफिलिएशन कमेटी की बैठक में सशर्त पारित किया गया है. इन छह महीने की अवधि वाले डिप्लोमा-सर्टिफिकेट कोर्स से छात्राओं का कौशल विकास होगा. आरबीबीएम की प्राचार्या डाॅ ममता रानी ने बताया कि काॅलेज में करीब 3,900 छात्राएं नामांकित हैं. ऐसे में छात्राओं के कौशल विकास के लिए यह जरूरी है कि नये मूल्यवर्धित कोर्स का संचालन शुरू किया जाए. इसके लिए काॅलेज की ओर से प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराया गया है. अगले दो दिनों में कोर्स का बायलॉज से लेकर संचालन तक के लिए संस्थान में उपस्थित आधारभूत संरचना समेत अन्य की रिपोर्ट विवि के इंस्पेक्टर ऑफ काॅलेज साइंस कार्यालय में उपलब्ध करानी है. इसी आधार पर इन कोर्सों का प्रस्ताव 26 मई को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखा जायेगा. डिजास्टर मैनेजमेंट, आर्गेनिक खेती में सर्टिफिकेट कोर्स भेजे प्रस्ताव में डिजास्टर मैनेजमेंट से लेकर आर्गेनिक खेती तक के कोर्स को शामिल किया गया है. वहीं और प्रस्तावों में मधुमक्खी पालन एनवायरनमेंटल पालिसी एंड इकोनामिक्स, इंग्लिश लैंग्वेज सर्टिफिकेट कोर्स, डिजास्टर मैनेजमेंट, योगा, थ्योरी एंड थेरेपी, वर्क लाइफ आफ एग्जीक्यूटिव्स श्रीमद भगवत गीता कोर्स का संबंधन दिए जाने का प्रस्ताव काॅलेज की ओर से भेजा गया है. सर्टिफिकेट स्तर के इस कोर्स के बाद छात्राएं खुद का स्वरोजगार भी विकसित कर सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें