भंडरिया प्रखंड के जनेवा पंचायत के लीला पत्थर निवासी रामधनी सिंह की एक दुधारू भैंस की मौत बिजली के तार की चपेट में आने से हो गयी. रामधारी सिंह ने बताया कि भैंस को हर दिन की तरह अपने घर के सामने बांध कर रखा था. वहां ऊपर से बिजली विभाग का बिजली का तार गुजरा है. वह तार बहुत ही कमजोर था. उन लोगों ने बिजली विभाग के लोगों से कई बार नया तार लगाने के लिए आग्रह किया था, पर नया तार नहीं लगाया गया. बुधवार की रात यह तार टूट कर भैंस के पास ही गिर गया. इससे भैंस की मौत हो गयी. रामधारी सिंह ने कहा कि उनकी भैंस दुधारू थी, वह प्रति दिन 10 किलो दूध दे रही थी. इसी भैंस का दूध बेचकर वह अपनी रोजी-रोटी चलाते थे. अब भैंस के मर जाने से परिवार के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक भैंस की कीमत लगभग 60 हजार रु होगी. रामधारी सिंह ने भंडरिया थाना में आवेदन देकर इस घटना के लिए बिजली विभाग पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है