पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रखंड के बरडीहा गांव में लगी तीन जलमीनार गत एक वर्ष से खराब हैं. इस कारण ग्रामीणों को जल समस्या का सामना करना पड़ रहा है. बरडीहा गांव स्थित मसउवर अंसारी, हैसियत अंसारी तथा साबिद अंसारी के घर के निकट लगी तीन सौर ऊर्जा आधारित जलमीनार बेकार है. एक जलमीनार से लगभग 30 परिवार के लोगों को पेयजल उपलब्ध हो रहा था. जलमीनार खराब होने के बाद लोगों को पेयजल के लिए चापाकल का सहारा लेना पड़ रहा है. जलमीनार के खराब होने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता पेयजल विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. बरडीहा गांव स्थित साबिद अंसारी के घर के निकट लगी जलमीनार का सोलर तूफान में गिरकर टूट गया है. यह जलमीनार छह माह से खराब है. विभाग के पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन आजतक कोई पहल नहीं हुई है. ग्रामीण परवेज आलम ने बताया कि जलमीनार खराब होने के बाद चापाकल ही पेयजल का सहारा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है