16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : सड़क दुर्घटना में बोड़बा मुखिया अशोक यादव घायल

झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना मोड़ के समीप हुआ हादसा

झाझा.

थाना क्षेत्र के झाझा-जमुई मुख्य मार्ग के सोहजना मोड़ के समीप गुरुवार को एक मैजिक वाहन के चकमा दिये जाने के कारण बोड़वा पंचायत के मुखिया अशोक यादव की बाइक अनियंत्रित हो गयी. इस कारण वे सड़क किनारे गिर कर घायल हो गये. उनके साथ चल रहे सहकर्मी ने उन्हें उठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. इस दौरान उपस्थित चिकित्सक रविंद्र कुमार ने घायल मुखिया का इलाज किया. घटना के बारे में घायल अशोक यादव ने बताया कि बाजार में जरूरी काम कर अपना घर लौट रहा था. जैसे ही सोहजना मोड़ से आगे बढ़े, तभी सामने से आ रही मैजिक ने चकमा दे दिया. खुद को बचाने के लिए बाइक को धीरे किया तो सड़क किनारे गिर गये. जिसमें हम बुरी तरह से घायल हो गये. उन्होंने बताया कि साथ चल रहे लोगों के सहयोग से उन्हें रेफरल अस्पताल लाया गया. मुखिया के घायल होने की सूचना पर उनके समर्थकों की भीड़ अस्पताल परिसर में उमड़ पड़ी. चिकित्सक डॉ कुमार ने बताया कि घायल मुखिया का समुचित इलाज किया गया. वे खतरे से बाहर हैं.

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार घायल

जमुई.

जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के खड़गौर गांव के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बाइक सवार व्यक्ति घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि शहर के पंचमंदिर के समीप पेंट करने का कार्य करता हूं. गुरुवार को भी पेंट करने को लेकर बाइक से जमुई आ रहा था. इसी दौरान खड़गौर गांव के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिससे मैं घायल हो गया. इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें