13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : तारडीह गांव में मारपीट, महिला घायल

दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सदर अस्पताल रेफर

गिद्धौर.

थाना क्षेत्र की गंगरा पंचायत के तारडीह गांव में गुरुवार को हुई मारपीट में बीरेंद्र रविदास की पत्नी उषा देवी घायल हो गयी. परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां उपस्थित चिकित्सक ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना को लेकर घायल के परिजनों द्वारा थाना को सूचना दी गयी है. पुलिस छानबीन कर रही है.

पड़ोसियों ने बच्ची को पीटकर किया घायल

जमुई.

जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों ने प्रकाश दास की पुत्री अर्चना कुमारी को पीटकर घायल कर दिया. इसे परिजन द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि अर्चना कुमारी अपने घर में अकेली थी. इसी दौरान आपसी विवाद में ब्रह्मदेव दास, दीपक दास, सरिता देवी, रिंकू देवी अचानक घर में घुस गयी. अर्चना कुमारी के साथ मारपीट की. वह घायल हो गयी. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.

वार्षिकोत्सव पर काली मंदिर में की गयी पूजा-अर्चना

चंद्रमंडीह.

चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के बेला गांव में गुरुवार को काली मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर भव्य पूजा-अर्चना की गयी. मुख्य यजमान शिव कुमार मिश्रा एवं राखी मिश्रा ने बताया कि नव निर्मित काली मंदिर में पिछले वर्ष आज के ही दिन काली मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी. एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर गुरुवार को दुर्गा सप्तशती पाठ, पंचांग पूजन, गौरी गणेश पूजन, पंचदेवता पूजन, कुंवारी पूजन, हवन एवं भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. मौके पर आचार्य गोविंद शास्त्री, उपाचार्य, सुनील शास्त्री, राहुल शास्त्री, पुरोहित वशिष्ठ कुमार दुबे सहित ग्रामीण शंभू मिश्रा, विनय मिश्रा, बसंत मिश्रा, कन्हैया दयाल मिश्रा, उमा शंकर मिश्रा, त्रिपुरारी मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, देवेंद्र मिश्रा, संजय मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें