मायागंज अस्पताल में एक और फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल का निर्माण कार्य बीते चार माह से बंद पड़ा हुआ है. यह अस्पताल परिसर 100 बेड का होगा. अबतक इस अस्पताल के निर्माण के लिए सिर्फ पिलर का काम हो पाया. वहीं कंक्रीट की फर्श, फैब्रिकेटेड छत व दीवारों का काम अबतक शेष है. शेड बनने के बाद अस्पताल में ऑक्सीजन पाइप लाइन, एयर कंडिशनर, पंखे, बिजली कनेक्शन समेत इंटेरियर के कई काम करने होंगे. ऐसे में मायागंज अस्पताल में पहले से ही 100 बेड का एक फैब्रिकेटेड फिल्ड अस्पताल संचालित है. यहां पर कैंसर डे केयर सेंटर चल रहा है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने यहां पर मेडिसीन वार्ड को शिफ्ट करने का फैसला लिया. ऐसे में आगामी मानसून सीजन के दौरान डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद मरीजों के लिए जगह कम पड़ेंगे. 2023 में पहले फैब्रिकेटेड अस्पताल में ही डेंगू मरीजों का इलाज तीन माह तक चला था. अस्पताल प्रशासन व मरीजों को इस परिसर से काफी सुविधा मिली थी. इस बार दूसरे फैब्रिकेटेड अस्पताल का काम पूरा नहीं होने पर डेंगू मरीजों के इलाज के लिए जगह कम पड़ेंगे. मामले पर अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि निर्माण एजेंसी से मामले का अपडेट लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है