रूनीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिकचौक गांव के समीप मेला रोड में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक देशी पिस्टल,एक मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, करीब 1.5 लीटर नेपाली सौंफी व 930 एमएल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मानिकचौक निवासी बाबूनंदन शर्मा के पुत्र संजय कुमार के रूप में की गयी है. जिला पुलिस की ओर से एक प्रेस विज्ञपति जारी कर बताया गया कि गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अपने घर में अवैध हथियार व शराब रखे हुए है. तब सदर डीएसपी-1 के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुये गाढ़ा थानाध्यक्ष राॅकी कुमार ने पुलिस बल के साथ उक्त युवक के घर पर छापेमारी कर हथियार व शराब के साथ संजय को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है