सुरसंड. गत 21 मई की अहले सुबह नेपाल के युवक कृष्णा यादव (22 वर्ष) की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका देने के मामले में मृतक के पिता नेपाल के धनुषा जिले के फुलगामा थानांतर्गत मुखियापट्टी मुशहरनिया गांव पालिका वार्ड संख्या पांच बेला गांव निवासी धर्मेंद्र यादव ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही अंजनी यादव व जितेंद्र यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. दोनों आरोपी हत्या मामले में जेल भी जा चुका है. दर्ज प्राथमिकी में वादी ने कहा कि उसका पुत्र कृष्णा यादव उक्त दोनों आरोपितों के साथ तीन दिन पूर्व अपने घर से गायब हुआ था. पर 20 मई की रात करीब एक बजे वह दोनों आरोपितों के साथ अपने फूफा नगर के वार्ड संख्या 18 विद्यापति नगर निवासी राधेश्याम राय के घर पहुंचा. उक्त तीनों के देर रात पहुंचने की सूचना मृतक के फूफा ने उसके पिता को दूरभाष पर दी थी. फूफा ने मृतक के पिता को बताया कि मृतक समेत तीनों युवक चोरी चपाटी का काम करता है. साथ ही ड्रग्स, नशीली दवा व गांजा का सेवन भी करता है. इस तीनों के आने पर मृतक के फूफा ने आपत्ति जतायी थी. हालांकि कुछ ही देर रुकने के बाद तीनों युवक वहां से चला गया. सुबह में पेड़ से शव के लटके होने की सूचना के बाद मृतक की पहचान कृष्णा यादव के रूप में हुई. वादी ने हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया है. कहा है कि दोनों आरोपी मृतक को बाइक चोरी करने के लिए उकसाता रहता था. बताया कि मृतक दिल्ली में ट्रक चालक का काम करता था. कुछ ही दिनों पूर्व वह घर आया था. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अंतर्राष्ट्रीय मामला होने के चलते उचित माध्यम के तहत दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है