11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुभेंदु का आरोप, देव ने पशु तस्कर से लिये लाखों रुपये

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एलान किया था कि वह तृणमूल कांग्रेस के घाटाल से उम्मीदवार देव के खिलाफ विस्फोटक खुलासा करेंगे. गुरुवार सुबह नौ बजे शुभेंदु ने अपने एक्स हैंडल पर देव के खिलाफ एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि पशु तस्कर एनामुल हक के अकाउंट से देव के अकाउंट में पैसे गये हैं.

कोलकाता.

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने एलान किया था कि वह तृणमूल कांग्रेस के घाटाल से उम्मीदवार देव के खिलाफ विस्फोटक खुलासा करेंगे. गुरुवार सुबह नौ बजे शुभेंदु ने अपने एक्स हैंडल पर देव के खिलाफ एक पोस्ट किया. इसमें उन्होंने दावा किया कि पशु तस्कर एनामुल हक के अकाउंट से देव के अकाउंट में पैसे गये हैं. दोनों काफी करीब थे. इसे लेकर जांच एजेंसियों ने देव को तलब भी किया था. हालांकि दावे को देव ने गलत बताया है. शुभेंदु के पोस्ट में साफ दिख रहा है कि कौन किसे कितने रुपये दे रहा है. आरनेक ट्रेडर्स नामक कंपनी ने दो बार देव के अकाउंट में 50 लाख रुपये दिये थे. शुभेंदु का दावा है कि यह कंपनी एनामुल हक की है.

शुभेंदु के पोस्ट के जवाब में देव ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा : मेरी भलमनसाहत, मेरी दुर्बलता नहीं है. सवाल उठता है कि जो तथ्य केवल ईडी, सीआइडी व हाइकोर्ट के पास थे, वे शुभेंदु अधिकारी के पास कैसे आये. उन्हें यह जानकारी कैसे मिलेगी. क्या शुभेंदु अधिकारी की ईडी, सीबीआइ के साथ साठगांठ है?

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें