20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों से जनता मांग रही किये गये वादे का हिसाब

लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने पर स्थानीय मुद्दों को जनता अब प्रमुखता से उठने लगे हैं. चुनाव प्रचार में आने वाले प्रत्याशियों से पहले के किये गये वादे व काम का हिसाब भी मांग रही है.

भभुआ नगर. लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आने पर स्थानीय मुद्दों को जनता अब प्रमुखता से उठने लगे हैं. चुनाव प्रचार में आने वाले प्रत्याशियों से पहले के किये गये वादे व काम का हिसाब भी मांग रही है. इसी तरह इस बार ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय विधायक से लेकर सांसद अब तक केवल आश्वासन देते आ रहे हैं कि जगदहवां डैम का पानी किसानों की फसल के सिंचाई के लिए टेल तक पहुंचेगा, लेकिन विधायक व सांसद द्वारा दिया गया वादा अधूरा रह गया. यहां 50 गांवों के किसानों की खेती भगवान भरोसे है. अगर बरसात सही से हो जाये तो फसल हो जायेगी, नहीं तो पानी के अभाव में एक बीघे भी खेती नहीं हो पाती है. उक्त बातें बढ़ना, रमोली, डीहा, गुलहडीया, बड़ीहां, मोहम्मदपुर, मेड, लखमनपुर, निरंजनपुर, शिवपुर, पर्वतपुर, सेंनउरा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों का कहना था. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय सांसद द्वारा वादा किया गया था कि सुअरन नदी में तटबंध बांधकर नदी का पानी जगदहवां डैम में गिराया जायेगा, ताकि सिंचाई के लिए पानी टेल तक आसानी से पहुंच सके. लेकिन यह केवल कोरा वादा ही साबित हुआ, धरातल पर कार्य नदारत है. ग्रामीणों ने कहा कि स्थानीय विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा वादा किया गया था कि तेल्हाड़ कुंड का पानी जगदंहबा डैम में गिराया जायेगा, ताकि किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी टेल तक आसानी से मिल सके. मंत्री द्वारा यह भी वादा किया गया था कि जब तक तेल्हाड़ कुंड का पानी जगदहवां डैम में नहीं गिरायेंगे, तो चैनपुर प्रखंड के कोडर में स्थित गांव के लोगों से वोट मांगने तक नहीं आऊंगा. लेकिन, विधायक व संसद का वादा अब तक मात्र आश्वासन ही बन कर रह गया है. ग्रामीणों का कहना है कि केवल जनप्रतिनिधि आश्वासन ही देते हैं. यही बात अगली बार के भी चुनाव में कहते हैं कि एक बार और मौका दीजिये कार्य को पूरा कर देंगे. दरअसल, एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. मतदान की तिथि नजदीक आते ही सभी प्रत्याशी अपने अपने वोटरों को रिझाने के लिए पार्टी द्वारा घोषणा किये गये मेनिफेस्टो के बारे में लोगों को बता रहे हैं. लेकिन, चैनपुर प्रखंड के कोडर में स्थित 50 गांवों के किसान प्रत्याशी व उनके प्रचारकों से यही कह रहे हैं कि क्या हम लोगों को व्याप्त इस गंभीर समस्या से निजात मिलेगा कि अभी भी इंतजार ही करना पड़ेगा. क्योंकि, अभी तक जितने जनप्रतिनिधियों द्वारा वादा किया गया, वह अब तक छलावा ही साबित हुआ है. = बिजली व डीजल पंप के सहारे होती है खेती कोडर में स्थित पर्वतपुर गांव के ग्रामीण कन्हैया सिंह सहित कई गांव के किसानों का कहना था कि बिजली व डीजलपंप की सहारे खेती की जाती है, जबकि सभी किसानों के पास संसाधन भी उपलब्ध नहीं है. वहीं, पानी का लेयर भी काफी नीचे रहता है, सभी किसान बोरिंग कराने में सक्षम नहीं हैं, अगर जगदहवां डैम का पानी टेल तक पहुंच जाता, तो सभी किसान आसानी से खेती कर सकते हैं. लेकिन, प्रत्येक वर्ष सूखा रहने के चलते फसल खराब हो जाती है, जिससे किसान परेशान हैं. किसानों ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमारे लिए यह सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है. = जो सिंचाई की करेगा व्यवस्था, वही बनेगा हमारा सांसद –हाटा गांव निवासी किसान दिलीप उपाध्याय ने कहा कि जगदंहवा डैम के पानी से हमारे खेतों के सिंचाई की व्यवस्था नहीं हो पाती है. केवल स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर सांसद अभी तक सिर्फ वादा ही देते आये हैं, लेकिन किसानों के दर्द को किसी ने अभी तक हर नहीं सका है. कहा कि जो कोडर में सिंचाई की व्यवस्था करेगा, वही हमारा सांसद बनेगा. —निरंजनपुर गांव निवासी सेवानिवृत कर्मचारी सह किसान लालजी सिंह यादव ने कहा मुद्दा नहीं अभी तक हम लोग जातीय आधार पर मतदान करते आये हैं, जिसके चलते हम लोग जनप्रतिनिधियों द्वारा ठगी का शिकार हाे रहे हैं. स्थानीय विधायक व सांसद द्वारा वादा तो कर दिया गया कि जगदहवां का पानी कोडर में स्थित गांवों के किसानों के खेतों तक पहुंचा दिया जायेगा, जबकि, लोकसभा चुनाव एक बार फिर से आ गया है, लेकिन हमारे खेतों तक पानी पहुंचाने की समस्या अभी तक जस की तस बनी है. = डीहा गांव निवासी किसान धर्मेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के बार-बार आश्वासन दिये जाने के बाद भी कोडर में स्थित गांव में जगदहवां का पानी टेल तक नहीं पहुंचाया गया. कहा कि स्थानीय विधायक सह मंत्री जमा खां द्वारा वादा दिया गया था कि विधायक बनते ही जगदंहवा का पानी कोडर में स्थित सभी किसानों के खेतों तक जब तक पहुंचाऊंगा नहीं, तो वोट मांगने भी नहीं आऊंगा. लेकिन, चार वर्ष बीत जाने के बाद भी हमें उक्त समस्या से निजात नहीं मिली है. = निरंजनपुर गांव निवासी सुरेश यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री महाबली सिंह व स्थानीय सांसद रहे छेदी पासवान द्वारा वादा किया गया था कि किसानों के खेतों में पानी पहुंचाउंगा, लेकिन वादा केवल कोरा वादा बन कर रह गया. इस बार के चुनाव में जनता जनप्रतिनिधियों से हिसाब मांग रही है कि विगत वर्ष आप लोग के पार्टी के नेताओं द्वारा जो वादा किया गया है, वह आखिर पूरा कब होगा या इस बार भी कोडर की जनता फिर से ठगी का शिकार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें