एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में सीएम ने बक्सर के नावानगर में की सभा बक्सर. बिहार में पिछले 15 साल में बहुत तेजी से विकास हुआ है. पहले और अब में बहुत फर्क है. लोग अमन-चैन से रह रहे हैं. बिहार में विकास की गंगा बह रही है. उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नावानगर में बक्सर लोकसभा सीट से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहीं. उन्होंने अपने आधा घंटा के संबोधन में बिहार में विकास के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखा. उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर नहीं रहते थे. कोई जांच की सुविधा नहीं थीं. न ही दवा मिलती थी. आज सभी रोगों के डॉक्टर बैठते हैं. कई तरह की जांच होने के साथ दवा भी फ्री मिलती है. पहले महीना में 35 लोग अपना इलाज कराने स्वास्थ्य केंद्र आते थे. आज हर महीना 11 हजार लोग आ रहे हैं. सीएम ने नारी सशक्तीकरण पर कहा कि भारत में पहली बार बिहार में पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया गया. साथ ही महिलाओं को नौकरी में भी आरक्षण दिया गया. वहीं, स्वयं सहायता समूह बना कर महिलाओं को सशक्त बनाया गया. ग्रामीण क्षेत्रों में आज एक करोड़ 31 लाख जीविका दीदी हैं. अब शहरी क्षेत्रों में जीविका दीदियों का विस्तार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है