शंकरपुर. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीचआर वितरण में गड़बड़ी को लेकर लाभार्थियों ने गुरुवार को आक्रोश जताया. आक्रोशित लाभार्थियों ने कहा कि नियमानुसार टीचआर वितरण नहीं किया जा रहा है. हमलोगों को यह जानकारी भी नहीं दी जाती है कि किस पात्र लाभार्थी को कितना सामग्री मिलना चाहिये. बाल विकास परियोजना अंतर्गत केंद्र संख्या 12, 3, 25 सहित अन्य केंद्राें पर वितरण के समय ग्रामीणों ने कहा कि तीन अलग- अलग कोटि के बीच एक ही सामान सिर्फ चावल, दाल और सोयाबीन का वितरण किया गया, जबकि नियमानुसार कुपोषित को चावल एक किलो आठ सौ पचहत्तर ग्राम, दाल 750 ग्राम, सोयाबीन 500 ग्राम और सरसों तेल के साथ मसाला दिया जाना है. अति कुपोषित को चावल दो किलो 942 ग्राम, दाल एक किलो 337, ग्राम सोयाबीन 500 ग्राम के साथ सरसों तेल दिया जाना है. धात्री व गर्भवती को चावल दो किलो 550 ग्राम, दाल एक किलो, सोयाबीन 375 ग्राम के साथ सरसों तेल दिया जाना है. विभागीय मिलीभगत से तीनों कोटि के लाभार्थी को एक ही सामान डेढ़ से दो किलो चावल, आधा किलो दाल व 250 ग्राम के आसपास सोयाबीन देकर लूट खसौट किया जा रहा है. सिर्फ चावल, दाल और सोयाबीन ही दिया जाता है. किसी भी केंद्र पर सरसों तेल और मसाला का वितरण नहीं किया गया. जबकि इसके लिए अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र को 18 किलो 200 ग्राम और मिनी को 9 किलो 100 ग्राम सरसों तेल क्रय किया जाता है. मालूम हो कि बाल विकास परियोजना के अंतर्गत कुपोषित 3893 अतिकुपोषित 687 धात्री 916 और गर्भवती भी 916 लाभार्थी है. मनीषा कुमारी, चांदनी देवी सहित दर्जनों लाभार्थियों ने जिला प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार लाते हुए कुपोषण से बचाव भले से सरकार के द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 0-6 वर्ष के बच्चों, गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार लाते हुये कुपोषण से बचाव किया जाता है. साथ ही बच्चों गर्भवती व शिशुवती महिलाओं के पोषण व स्वास्थ्य स्तर बाल मृत्यु दर में कमी बच्चों का मनोवैज्ञानिक व मानसिक विकास के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन वर्ष से छह वर्ष तक के स्कूल पूर्व शिक्षा के लिये नामांकित बच्चों में कुपोषण को दूर करने तथा समुचित पोषण उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्पित है. साथ ही अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र पर चिन्हित 34 कुपोषित छह अतिकुपोषित और आठ गर्भवती के बीच हर महीना खाद सामग्री का वितरण आंगनबाड़ी केंद्र के मध्य से किया जाता है. इसको लेकर सरकार के द्वारा अतिरिक्त को 12 हजार आठ सो 94 रुपये और मिनी को छह हजार चार सौ 47 रुपया दिया गया है. ———- निर्धारित समय पर टीएचआर का वितरण किया जा रहा है. पात्र लाभार्थी के बीच नियमानुसार खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. लाभार्थी के बीच सरसों तेल वितरण नहीं किया गया. क्यों नहीं किया जाता है इस बाबत मुझे जानकारी नहीं है. वरीय अधिकारी से वार्ता के बाद ही कुछ बता पायेंगे. रीता कुमारी, एलएस, आइसीडीएस, शंकरपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है