16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि गुड़की हाट में मनायी जायेगी, तैयारी जोरों पर

भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि गुड़की हाट में मनायी जायेगी, तैयारी जोरों पर

मधेपुरा. प्रखर समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ व पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की 49 वीं पुण्यतिथि घैलाढ़ प्रखंड के चिकनौटवा के गुड़की हाट में मनायी जायेगी. इसकी तैयारी जोरों पर है. भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने बताया कि भूपेंद्र बाबू के विचारों को जन-जन तक ले जाने को सक्रिय है. हर साल जयंती व पुण्यतिथि आयोजित कर उनके विचारों को आमजन के बीच ले जाने को प्रयासरत है. इस वर्ष पुण्यतिथि घैलाढ़ के चिकनौटवा में भूपेंद्र बाबू के पुण्यतिथि आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में चिकनौटवा के गुड़की हाट में बैठक कर भूपेंद्र बाबू के साथ रहे समाजवादी कमलेश्वर प्रसाद यादव को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं मुखिया प्रतिनिधि राजेश टाइगर को उप सवाग्ताध्यक्ष तथा विशेष सहयोगी के रूप में दीप नारायण यादव व गौरी शंकर यादव को रखा गया है. विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों में आयोजन को लेकर उत्साह है. उन्होंने बताया कि इस पुण्यतिथि आयोजन में कोसी प्रमंडल के समाजवादी चिंतकों, भूपेंद्र बाबू के चाहने वालों का जमावड़ा होगा. मौके पर भूपेंद्र नारायण मंडल विचार मंच के कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार, संयुक्त सचिव हर्ष वर्धन सिंह राठौर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें