मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के बाजितपुर करनैल चौक पर हुई जेवर दुकान में चोरी का मामला महज 24 घंटे के भीतर ही सुलझ गया है. सीसीटीवी फुटेज आने के बाद मामले का खुलासा हो गया. इस मामले में एक नाबालिग की कारगुजारी सामने आयी. जब मामले की पोल खुली, तो लोग इस कारनामे पर अचंभित होने लगे. महज 10-12 साल का लड़का बड़ी बारीकी से महिला की नकदी और जेवर उड़ाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने सख्ती अपनायी. मामले का खुलासा कर दिया. बताते चलें कि इंद्रवारा पंचायत के शिवचन्द्र दाहा की पत्नी मेघनी देवी बाजितपुर चौक पर जेवर की खरीदारी करने और पुराने जेवर को साफ करने आयी थी. महिला ग्राहकों की भीड़ थी. इसी क्रम में बगल में बैठे एक नाबालिग ने इन सामानों पर हाथ फेर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अफरातफरी मच गई. पुलिस को जानकारी दी गई. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामला स्पष्ट देखा गया कि दुकानदार के जानने पहचानने वाले नाबालिग ने ही इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस दबिश के बाद दुकानदार ने गलती मानी और स्थानीय लोगों ने पंचायत कर मामले को रफादफा कर दिया. पीड़ित महिला को उसकी कीमत सौंपी गयी. इस तरह पुलिस की पहल के बाद मामले का खुलासा हो गया. नाबालिग के इस कारनामे को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है